सरकारी जमीन पर किया था निर्माण, अस्पताल में भर्ती
उज्जैन, अग्निपथ। तपोभूमि जैन मंदिर के सामने सरकारी जमीन पर निर्माण की सूचना पर सोमवार शाम अतिक्रमण हटाने के लिये प्रशासन की टीम पहुंची तो दम्पति ने जहरीला पदार्थ खा लिया। दोनों को जिला अस्पताल में ार्ती किया गया है। प्रशासन ने अवैध निर्माण को हटाने की कार्रवाई की है।
नवाखेड़ा तपोभूमि जैन मंदिर के समाने सरकारी जमीन पर कुछ दिन पहले मंदिर का निर्माण कर लिया था, वहीं चौधरी परिवार ने अतिक्रमण कर दुकान बना ली थी और टीन शेड लगाकर कब्जा कर लिया था। अतिक्रमण की शिकायत मिलने पर प्रशासन की टीम दोपहर में पहुंची। तहसीलदार पूनम तोमर और लोकेश चौहान ने चौधरी परिवार द्वारा किये गये अवैध निर्माण का हटाने की कार्रवाई शुरु की तो परिवार ने विरोध करना शुरु कर दिया।
टीम ने निर्माण अवैध होने और शिकायत मिलने की बात कहीं तो मानसिंह चौधरी (43) और पत्नी सीमा चौधरी (40) ने जहरीला पदार्थ खा लिया। दोनों को परिजन उपचार के लिये जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। उधर प्रशासन की टीम ने अवैध निर्माण को हटाने की कार्रवाई पूरी कर सरकारी जमीन को मुक्त करा दिया। तहसीलदार पूनम तोमर का कहना था कि पूर्व में अतिक्रमण किया गया था, जिसे हटाने की कार्रवाई की गई थी। दोबारा से निर्माण किया गया था, जिसे तोड़ा गया है।
दंपति बोले 6 माह पहले तोड़े 2 मकान
जिला अस्पताल में भर्ती मानसिंह चौधरी और सीमा बाई ने बताया कि उन्हे जमीन का पट्टा मिला हुआ है। 6 माह पहले प्रशासन ने जैन मंदिर वालों के कहने पर परिवार के रामसिंह और करणसिंह का मकान तोड़ दिया था। गांववालों ने पंचक्रोशी मार्ग होने पर महादेव का मंदिर बनाया था। जिसकी अनुमति ग्राम पंचायत से ली गई थी। जैन समाज के लोगों को मंदिर से परेशानी हो रही थी, जिसके चलते शिकायत कर उनके निर्माण को निशाना बनाया गया है। समीप बन रही कालोनी के ठेकेदारों की जैन मंदिर वालों से मिलीभगत है।