अब तक 23 मरीज मिल चुके, बीते कई दिनों से नहीं मिल रहे थे कोरोना मरीज
उज्जैन, अग्निपथ। अब एक बार फिर से कोरोना मरीज मिलना शुरु हो गये हैं। एक सप्ताह के बाद अब ग्रामीण क्षेत्र का किसान पाजिटिव मिला है। इलाज के लिये फिलहाल वह इंदौर गया हुआ है। इंदौर में सेंपल टेस्ट करवाने के बाद उसकी रिपोर्ट पाजिटिव आई है। इसको मिलाकर अब तक 23 मरीज पाजिटिव मिल चुके हैं। इनमें से केवल 2 मरीज उपचार रत हैं।
सोमवार को खाचरौद के ग्राम बोरडा का खेती करने वाला 66 वर्षीय किसान सर्दी, खांसी और बुखार से पीडि़त होने के बाद इंदौर के डॉक्टर से इलाज करवाने के लिये पहुंचा था। यहां पर उसका सेंपल टेस्ट करवाया गया तो वह पाजिटिव निकला। फिलहाल वहां के निजी चिकित्सक से उसका इलाज चल रहा है। उज्जैन शहर में लगातार पाजिटिव केस निकलने के बाद अब कोरोना ने ग्रामीण क्षेत्र का रुख कर लिया है। काफी दिनों के बाद ग्रामीण क्षेत्र से मरीज पाजिटिव मिला है। उज्जैन के स्वास्थ्य विभाग को सूचना देने के बाद उसकी गिनती कोरोना मरीज के रूप में की गई है।
अब तक 23 मरीज, उपचाररत केवल 2
इस बार कोरोना उस तरह से लोगों को संक्रमित नहीं कर रहा है, जितना कि दो वर्ष पहले इसका म्युटेशन था। लोगों को कोरोना का बूस्टर डोज लगने के बाद अब इससे संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या काफी कम हो गई है। सभी मरीजों को होम आइसोलेट किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन की मानें तो 23 में से केवल 2 मरीज अब अपना इलाज करवा रहे हैं।