मंत्रीजी आईसीयू देखकर उतारने लगे जूते सांसद महापौर विधायक पहले ही पहुंचे

22 बेड के आईसीयू और 50 बेड के जनरल वार्ड का हुआ लोकार्पण

उज्जैन, अग्निपथ। माधव नगर अस्पताल में सोमवार को 22 बेड के आईसीयू (12 बेड का एचडीयू और 10 बेड का पीआईसीयू) और 50 बेड के जनरल वार्ड का लोकार्पण हुआ। आईसीयू में प्रवेश के दौरान मंत्रीजी अपने जूते निकालने लगे, लेकिन पहले ही जूते सहित वार्ड में पहुंच चुके सांसद, विधायक और महापौर को देखकर वह भी अंदर पहुंच गये। भाजपामय हुए इस कार्यक्रम में दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के सभी पार्षद और अन्य पदाधिकारी शामिल हुए। नवनिर्मित दोनों वार्डों का निर्माण पीडब्ल्यूडी ने किया है। इसकी लागत 2 करोड़ 38 लाख 70 हजार रुपये आई है।

उज्जैन के माधवनगर अस्पताल में सोमवार से 12 बेड का एचडीयू व 10 बेड का पीआईसीयू तथा 50 बेड के जनरल वार्ड का लोकार्पण हुआ। अब गंभीर मरीजों को आईसीयू की अतिरिक्त सेवाएं मिल सकेगी। लोकार्पण तय समय दोपहर 2 बजे होना था लेकिन उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव एक निजी होटल में आयोजित अन्य कार्यक्रम में शामिल होने के कारण अन्य जनप्रतिनिधियों के आने के बाद पहुंचे।

सबसे पहले इन वार्डों का फीता काटकर लोकार्पण किया गया। शिलालेख पट्टिका का भी लोकार्पण हुआ। लोकार्पण उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. यादव के मुख्यातिथ्य और सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक पारस जैन, महापौर मुकेश टटवाल विशेष आतिथ्य में हुआ। लोकार्पण के बाद मंत्री यादव ने कहा कि माधव नगर अस्पताल में शुरू हुए नए वार्ड में गंभीर सर्जिकल मरीज व पोस्ट सर्जिकल मरीजों तथा गंभीर बच्चों को इलाज मिल सकेगा। अस्पताल में 10 बेड का पीआईसीयू भी शुरू किया जाकर गंभीर बच्चों को चिकित्सा सेवाएं दी जाएंगी।

मेन पॉवर की व्यवस्था हो जायेगी

वार्डों के भ्रमण के दौरान उच्च शिक्षा मंत्री और सांसद ने अस्पताल प्रभारी डॉ. एचपी सोनानिया से जानकारी भी प्राप्त की। इस दौरान उच्च शिक्षा मंत्री ने डॉ. सोनानिया से पूछा कि मेन पॉवर की कमी तो नहीं पड़ेगी। तो प्रभारी ने कहा कि व्यवस्था हो जायेगी। आईसीयू में प्रवेश के दौरान जहां भाजपा के सभी कार्यकर्ता जूते चप्पल पहनकर प्रवेश कर गये। वहीं उच्च शिक्षा मंत्री अपने जूते उतारने लगे। उनका कहना था कि आईसीयू है। अंदर जूते चप्पल नहीं जाना चाहिए। लेकिन सभी ने एकस्वर में कहा कि अभी इसकी शुरुआत नहीं हुई है। आप जूते पहनकर अंदर आ जाएं। इनके पहले सांसद, विधायक और महापौर पहले ही जूते सहित अंदर पहुंच चुके थे।

यहां पर तो लिफ्ट लगना चाहिये

जनरल वार्ड का लोकार्पण करने के बाद जब तीसरे माले से सभी जनप्रतिनिधि नीचे उतर रहे थे। उस समय उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि यहां तक पहुंचने के लिये लिफ्ट होना चाहिये। किसी ने यह भी कहा कि यहां पर लिफ्ट तो है। लेकिन किसी ने भी मंत्रीजी को यह नहीं बताया कि लिफ्ट लगे वर्षों हो गये हैं और यह चलाये जाने योग्य नहीं है।

दो वर्ष से नहीं ली जा रही परीक्षा

तय समय पर सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक पारस जैन, महापौर मुकेश टटवाल कार्यक्रम में पहुंच गये थे। लेकिन उच्च शिक्षा मंत्री का कार्यक्रम प्रारंभ करने के लिये इंतजार किया जा रहा था। अपने वाहन से उतर कर जैसे ही उच्च शिक्षा मंत्री कार्यक्रम स्थल की ओर बढ़े, इस दौरान नर्सिंग कालेज की कुछ छात्राएं मंत्री मोहन यादव से मिलने पहुंची। उन्होंने रोते हुए बताया कि बीते दो वर्षों से परीक्षा नहीं ली जा रही है। इस पर यादव ने छात्राओं को समझाया कि जब मामला कोर्ट में है तो उनके पास कुछ भी करने का अधिकार नहीं है।

कोविड में उत्कृष्ट कार्य के लिये सम्मानित

कार्यक्रम में अतिथियों ने कोविड में उत्कृष्ट कार्य करने के लिये डॉ. भोजराज शर्मा, डॉ. एचपी सोनानिया, डॉ. विक्रम रघुवंशी, डॉ. एसएस, स्टोर कीपर रामसिया तिवारी और अन्य स्वास्थ्यकर्मियों का स्मृति चिह्न देकर सम्मान किया।

Next Post

एक ही रात में 6 पंडे-पुजारियों की पेटियों का माल ले उड़े

Mon May 8 , 2023
भैरवगढ़ थाना क्षेत्र के चोरों की पुलिस को चुनौती उज्जैन, अग्निपथ। उज्जैन के आईजी सहित सभी अधिकारी शहर में बढ़ते अपराधों की रोकथाम के लिए पैदल फ्लैग मार्च निकालकर अपराधों पर नियंत्रण का प्रयास कर रहे हैं जबकि दूसरी ओर चोर-उचक्के भी प्रशासन को चुनौती देने में पीछे नहीं हट […]