एक ही रात में 6 पंडे-पुजारियों की पेटियों का माल ले उड़े

भैरवगढ़ थाना क्षेत्र के चोरों की पुलिस को चुनौती

उज्जैन, अग्निपथ। उज्जैन के आईजी सहित सभी अधिकारी शहर में बढ़ते अपराधों की रोकथाम के लिए पैदल फ्लैग मार्च निकालकर अपराधों पर नियंत्रण का प्रयास कर रहे हैं जबकि दूसरी ओर चोर-उचक्के भी प्रशासन को चुनौती देने में पीछे नहीं हट रहे हैं। सिद्धनाथ मंदिर क्षेत्र में चोरों ने एक ही रात में कई पेटियों के ताले तोडक़र पुलिस को चुनौती दे डाली है।

भेरूगढ़ क्षेत्र स्थित सिद्धनाथ मंदिर पर पंडे पुजारियों द्वारा पूजा-पाठ पिंड दान कराए जाते हैं यहां लगभग 40-50 पंडे पुजारियों द्वारा पूजन सामग्री हेतु बड़ी-बड़ी पेटियां रखी हुई हैं। पिछले एक महीने से पेटियों को तोडक़र चोरी करने का सिलसिला प्रारंभ होने के बाद से अब तक चल रहा है इन चोरी की घटनाओं की शिकायत भेरूगढ़ पुलिस को कई बार की जा चुकी है।

पुलिस द्वारा अधिकांश चोरी की घटनाओं के आवेदन लेकर अब तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं करने से चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए कि उन्होंने 7 मई की रात्रि को एक-दो नहीं बल्कि 6 पेटियों के ताले तोडक़र हजारों के माल पर हाथ साफ कर दिया।

भेरूगढ़ थाने पर 8 मई को की गई रिपोर्ट में बताया गया कि विवेक शुक्ला की पेटी से 30 थाली स्टील की, 30 लोटे तांबे के, चैतन्य व्यास की पेटी से 80 लोटे तांबे के, भुवनेश की पेटी से 20 लोटे तांबे के, मनीष व्यास की पेटी से 20 लोटे तांबे के, विजय शर्मा की पेटी से 10 लोटे तांबे के एवं मृणाल जोशी की पेटी से 15 तांबे के लोटे चुरा ले जाने की जानकारी दी है। यहां यह उल्लेखनीय है कि चोरी की घटनाएं वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में भी दिखाई दे रही है इसके बावजूद भी पुलिस द्वारा अब तक कार्यवाही नहीं किए जाने से सभी पंडे-पुजारियों में रोष व्याप्त है।

Next Post

पानी संकट पर रार: कांग्रेस नेताओं ने मटके फोड़े, सात दिन बाद भूख हड़ताल और आमरण अनशन की चेतावनी

Mon May 8 , 2023
नगर निगम और पीएचई द्वारा एक दिन छोडक़र किए जा रहे पेयजल वितरण से नाराज कांग्रेस उज्जैन, अग्निपथ। शहर में एक दिन छोडक़र किए जा रहे पेयजल वितरण से उत्पन्न जल संकट के निराकरण को लेकर कांग्रेस ने पीएचई कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। खाली मटके फोडक़र सात दिन का समय […]