क्षिप्रा विहार में चली आमने-सामने गोली, साजिश में शामिल तीन आरोपी भी रिमांड पर
उज्जैन, अग्निपथ। फ्रीगंज में हुए राजू द्रोणावत हत्याकांड के मास्टर माइंड बाबू भारद्वाज से पुलिस की नागझिरी क्षेत्र में मंगलवार दोपहर मुठभेड़ हो गई। दोनों ओर से चली गोली में पुलिस टीम बाल-बाल बच गई,लेकिन बाबू दोनों पैर में गोली लगने से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। प्रकरण में पुलिस ने तीन और आरोपियों को भी तीन दिन के रिमांड पर ले लिया है।
फ्रीगंज के मुंगी तिराहे पर 4 मई की दोपहर घासमंडी निवासी राजू द्रोणावत की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मामले में पुलिस को वारदात के मास्टर माईंड अभिषेक उर्फ बाबू पिता रामनाथ भादद्वाज की सरगर्मी से तलाश थी। काफी प्रयास के बाद मंगलवार को एसपी सचिन शर्मा को पता चला कि बाबू नागझिरी स्थित क्षिप्रा विहार कॉलोनी से होते हुए शहर से भागने के लिए विक्रम नगर रेलव स्टेशन जा रहा है।
एसपी के आदेश पर पुलिस ने घेराबंदी की। खुद को घिरते देख बाबू ने पुलिस पर गोली चला दी। इसमें पुलिसकर्मी बच गए, लेकिन बदले में चलाई दो गोली बाबू के दोनों पैरों में लग गई ओर वह गिर गया। पुलिस उसके कब्जे से देशी पिस्टल जब्त कर उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गई और भर्ती कराया।
बाबू पर हमले का भी केस
अंकपात मार्ग क्षेत्र निवासी 40 वर्षीय बाबू वर्ष 2005 से अपराध कर रहा है। उस पर अब तक अपहरण, हत्या, हफ्ता वसूली, जानलेवा हमले सहित १६ केस दर्ज हुए है। जिनमें से भैरवगढ़ में ५, जीवाजीगंज में २ महाकाल में ३, चिमनगंज में २ नीलगंगा में १ और माधवनगर में २ केस दर्ज है। मंगलवार को पुलिस पर फायरिंग करने पर नागझिरी थाने में भी एसआईटी ने एक केस दर्ज किया है।
मामले में अब इनकी तलाश
द्रोणावत हत्याकांड में पुलिस ने धर्मेद्र, राजू कांटे,राकेश चतुर्वेदी,दीपेश पांडे को ११ मई तक रिमांड पर ले रखा है। बाबू के ठीक होने पर उसे भी कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी। मामले में पुलिस को राजू को गोली मारने वाले जीतेंद्र उर्फ जीतू गुर्जर और साजिश में शामिल विजय भदाले की तलाश है। याद रहे इस सनसनी खेज हत्याकांड के मुख्य आरोपियों पर डीआईजी अनिल सिंह कुशवाह ने २० हजार का इनाम घोषित किया था।
घटना एक नजर में
४ मई : मुंगी तिराहे पर राजू द्रोणावत की हत्या। साजिशकर्ता के रूप में बाबू का नाम सामने आया।
५ मई : आईजी संतोष सिंह ने ली बैठक, गोली मारने वालों पर २० हजार का ईनाम।
६ मई : गोली मारने वाले की जितेंद्र गुर्जर व बाइक चालक की धर्मेद्र के रूप में पहचान,आईजी ने निकाला शहर में लेग मार्च। बाबू को तलाश में पुलिस यूपी व दिल्ली पहुंची।
७ मई : धर्मेद्र इंजीनियरिंग कॉलेज से घायल होने के बाद गिरफ्तार।
८ मई : धमेद्र, जितेंद्र का मकान ध्वस्त किए,धर्मेद्र दिन के रिमांड पर,साजिश में शामिल चार के नाम सामने आए,तीन धराए।
९ मई : मास्टर माईंड बाबू गोली लगने पर पकड़ाया,तीन आरोपी तीन के रिमांड पर।
फ्लेश बैक
वर्ष २०१८ में ढांचा भवन गुर्जर गैंग द्वारा आतंक मचाने पर तात्कालीन एसपी (वर्तमान छींदवाड़ा डीआईजी) सचिन अतुलकर के कार्यकाल में रौनक गुर्जर व उसके भाई रोशन को पैर में गोली मार दी थी। वहीं उसका चचेरा भाई अनमोल गुर्जर बिल्डिंग से कूदकर घायल हो गया था। इसी दोरान शांतिनगर की झूमरी तलैया गैंग ने डायल १०० पर पथराव कर दिया था। मामले में पुलिस ने काऊ और उसके दो साथियों को पैर में गोली मारकर घायल किया था।
हत्याकांड के आरोपी बाबू से पुलिस की नागझिरी क्षेत्र में मुठभेड़ हुई। उसके द्वारा गोली चलाने पर पुलिस ने फायर किए, जिससे दो गोली लगने पर बाबू घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।
– आकाश भूरिया, एएसपी