रूद्र सागर को बनाया जा रहा मनोरंजक स्थल

पैदल पुल बढ़ायेगा खूबसूरती, लाईट एण्ड साउण्ड शो में दिणाएंगे उज्जैन का वैभव, 25.22 करोड़ की योजना

उज्जैन, अग्निपथ। श्री महाकाल लोक का प्रथम चरण पूर्ण हो चुका है। द्वितीय चरण में रूद्र सागर के सौंदर्यीकरण का कार्य जारी है। इसमें बड़े रूद्र सागर तालाब के डि-सिल्टिंग, ड्रेजिंग एवं स्लज हटाने का कार्य शामिल है।

छोटे रूद्र सागर में लैंड स्केपिंग सहित मनोरंजक क्षेत्र, वैदिक वाटिका, ध्यान कुटी एवं छायादार विश्राम व्यवस्था भी तैयार की जा रही है। इन सबके साथ अत्याधुनिक तकनीक से आकर्षक पेडेस्ट्रियन पुल का निर्माण बड़े रूद्र सागर पर चारधाम पार्किंग की ओर से मानसरोवर के बीच किया जा रहा है। इस पुल के निर्माण होने से रूद्र सागर के सौंदर्य में चार चांद लग जायेंगे।

200 मीटर लंबा पैदल पुल बनेगा

रूद्र सागर पर 25.22 करोड़ रुपये की लागत से छह मीटर चौड़ा और 200 मीटर लम्बे पैदल पुल का निर्माण कार्य जारी है। इस पैदल पुल से एक बार में 500 लोग रूद्र सागर के लाईट एण्ड साउण्ड शो को देख सकेंगे। यही नहीं रूद्र सागर पुल के पोस्ट कॉलम महाकाल लोक की थीम पर आधारित बनाये जा रहे हैं। पैदल पुल का उपयोग कर दर्शनार्थी दर्शन के उपरान्त घुमकर चारधाम मन्दिर पार्किंग के सामने से होकर त्रिवेणी संग्रहालय की पार्किंग तक पहुंच सकेंगे। पैदल पुल का निर्माण युद्धस्तर पर जारी है।

Next Post

फूफा ने की गंदी हरकत, 9 साल की बच्ची ने मां के सामने बताई पुलिस को आपबीती

Tue May 9 , 2023
इंदौर, अग्निपथ। इंदौर में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। पुलिस ने 9 साल की बच्ची की शिकायत पर फूफा के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। बाणगंगा पुलिस के मुताबिक नाबालिग ने बताया कि उसे फूफा ने चॉकलेट दिलाने के बहाने पास […]