परिजनों की शिकायत पर किया गिरफ्तार
उज्जैन, अग्निपथ। मासूम को चाकलेट का झांसा देकर दुष्कर्म और अश्लील हरकतें करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिर तार कर लिया है। सोमवार रात परिजनों ने मामले की शिकायत दर्ज कराई थी।
चिमनगंज थाना पुलिस ने बताया कि विराटनगर में रहने वाले परिजनों ने बीती रात थाने आकर शिकायत दर्ज कराई थी कि पड़ोस में रहने वाला युसुफ उर्फ नवाब (48) द्वारा उनकी मासूम बेटी के साथ गलत काम किया गया है। युसुफ एक माह से बालिका का शोषण कर रहा था। कुछ दिनों से मासूम काफी उदास थी। पूछताछ करने पर उसने बताया कि पास में रहने वाले अंकल चाकलेट देने के लिये बुलाते हं और गंदी हरकत करते है।
उन्होंने धमकी दी है कि किसी को बताया तो मार देंगे। पुलिस ने मामले में युसुफ के खिलाफ दुष्कर्म, छेड़छाड और पास्को एक्ट में प्रकरण दर्ज कर मासूम का मेडिकल कराया। जिसमें दुष्कर्म की पुष्टि होना सामने आया है। रात में ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था। जिसे मंगलवार को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है।