धार, अग्निपथ। पीथमपुर सहित जिले के अन्य थाना क्षेत्रों से लगातार हो रही बाइक चोरी के मामले में पीथमपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वाहन चोर गिरोह के 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनसे पुलिस ने 9 थाना क्षेत्रों से चुराई गई बाइक जब्त की है। पुलिस ने पकड़ाए बदमाशों की निशानदेही से 81 चोरी की बाइक जब्त की है। इनमें कुछ बाइक इंदौर, खरगोन और झाबुआ जैसे पड़ोसी जिलों से चुराई गई थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस अधीक्षक धार मनोज कुमार सिंह द्वारा पीथमपुर सब डिवीजन की एक टीम बाइक चोरी के अपराध व नियंत्रण व पतारसी के लिए गठित की थी। इसमें नगर पुलिस अधीक्षक तरुणेन्द्र सिंह बघेल, थाना प्रभारी पीथमपुर समीर पाटीदार, थाना प्रभारी सेक्टर 1 लोकेश भदौरिया सहित टीम को शामिल किया गया। जांच टीम में शामिल आऱक्षक दिलीप को सूचना मिली कि बाइक चोरों की टोली पीथमपुर सेक्टर 3 में देखी गई है।
इस सूचना को आरक्षक दिलीप ने टीआइ पीथमपुर समीर पाटीदार को बताया तथा थाना प्रभारी ने टीम के सभी सदस्यों को एकत्रित कर मुखबीर के बताए स्थान एमपीआरडीसी रोड जेबीएम कंपनी खंडहर के पीछे घेराबंदी की गई तथा मुखबीर के बताए हुलिए के आधार पर चोरों की टोली के सदस्यों को पकड़ा गया।
इनसे पूछताछ करने पर अपना नाम राहुल पिता भावसिंह निवासी कुतेडी थाना बाग, सुरेश पिता भेरुसिंह अखाडे निवासी बलवारी थाना गंधवानी, राहुल पिता कैलाश मोरी निवासी लुन्हेरा थाना बाग, गोलू पिता रुमाल मेडा निवासी आमखुर्द थाना क_ीवाडा जिला अलीराजपुर बताया व इनका एक साथी फरार है। आरोपियों के विरुद्ध धारा-401 भादवि के तहत दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
ये आरोपी गिरफ्तार
1. राहुल पिता भावसिंह निवासी कुतेडी थाना बाग
2. सुरेश पिता भेरुसिंह अखाडे निवासी बलवारी थाना गंधवानी
3. राहुल पिता कैलाश मोरी निवासी लुन्हेरा थाना बाग
4. गोलू पिता रुमाल मेडा निवासी आमखुर्द थाना क_ीवाडा जिला अलीराजपुर
आरोपी रवि जामौद निवासी कुतेडी थाना बाग जिला धार फरार है।
बदमाशों से जब्त सामान
गिरफतार बदमाशों के पास से प्लायर, मास्टर चाबी, पेचकस व चार बाइक मिली। जिनके दस्तावेज नहीं मिले व पूछताछ में बाइक चोरी करना बताया। चारों आरोपियों से अलग-अलग पूछताछ की गई जो सेक्टर 1, पीथमपुर , राजगढ, धरमपुरी, कुक्षी, इंदौर, बलकवाडा, खरगोन, झाबुआ से बाइक चोरी करना कबूल किया। आरोपी राहुल पिता भावसिंह से 25 बाइक, गोलू से 23 बाइक, राहुल पिता कैलाश से 17 बाइक, सुरेश से 16 बाइक कुल 81 बाइक पीथमपुर पुलिस ने जब्त की है।
इस टीम को मिलेगा इनाम
नगर पुलिस अधीक्षक तरुणेन्द्र सिंह बघेल, थाना प्रभारी पीथमपुर समीर पाटीदार, थाना प्रभारी सेक्टर 1 लोकेश भदौरिया, थाना प्रभारी सागौर राजेन्द्र भदौरिया, उप निरीक्षक लोकेन्द्र चौधरी, उप निरीक्षक अरुण कुमार मिश्रा, उप निरीक्षक गरीमा शाक्यवार, एएसआई विनोद पटेल, अजय भदौरिया, प्रधान आरक्षक अभिषेक, महेश, आरक्षक दिलीप, करण, लखन, सचिन, सुरज, सर्वेश, सायबर सेल धार के आरक्षक प्रशांत सिंह चौहान का सराहनीय योगदान रहा। वरिष्ठ अधिकारियों ने पीथमपुर पुलिस की कार्रवाई की प्रशंसा की है तथा सभी मेहनत करने वाले कर्मचारीयों को पुरस्कृत करने की घोषणा की। विशेष भुमिका निभाने वाले आर दिलीप यादव के उत्कृष्ट एवं अनुकरणीय कार्य को विशेष सम्मान देने की घोषणा पुलिस अधीक्षक धार सिंह ने की है।