उज्जैन, अग्निपथ। जूना सोमवारिया क्षेत्र में पीएचई की राइजिंग मेन पाइप लाइन पर हुए अवैध कनेक्शनों को काटने की कार्यवाही पीएचई की टीम द्वारा निरंतर की जा रही है।इसी क्रम में मंगलवार को पीएचई की टीम ने जूना सोमवारिया क्षेत्र में करीब 350 से अधिक अवैध कनेक्शनों को काटने की कार्रवाई की।
यह जानकारी देते हुए जलकार्य एवं सीवरेज विभाग के प्रभारी शिवेंद्र तिवारी ने बताया कि जलप्रदाय करने वाली मेन राइजिंग पाइप लाइन एवं पंपिंग पाइप लाइन पर कतिपय लोगों द्वारा बड़ी संख्या में अवैध नल कनेक्शन कर लिए गए थे,जिस वजह से जलप्रदाय के दौरान कई क्षेत्रों में पानी नहीं मिलने या कम दबाव से पानी मिलने की शिकायतें प्राप्त हो रही थी।
इसी के मद्देनजर जूना सोमवारिया क्षेत्र में भी बड़ी संख्या में राइजिंग मेन पाइप लाइन पर कनेक्शन किए जाने की जानकारी प्राप्त होने के उपरांत पीएचई टीम द्वारा यहां पर अवैध कनेक्शनों को काटने की कार्रवाई लगातार की जा रही है।मंगलवार को सहायक आयुक्त नीता जैन एवं पीएचई के सहायक यंत्री एस.के. लाड के नेतृत्व में पीएचई की टीम द्वारा करीब 350 से अधिक ऐसे अवैध नल कनेक्शनों को काटने की कार्रवाई की गई जो सीधे राइजिंग मेन पाइप लाईन से जुड़े हुए थे।
यहां पर कुछ उपभोक्ताओं द्वारा पूर्व में डायरी बनवाई गई थी उनके द्वारा डायरी बताए जाने पर उनके नल कनेक्शन भी परिवर्तित किए गए। श्री तिवारी ने बताया कि अवैध नल कनेक्शनों को काटने की कार्रवाई विभाग द्वारा लगातार की जाती रहेगी।
महापौर मुकेश टटवाल निगमायुक्त रोशन कुमार सिंह ने ऐसे लोगों से अनुरोध किया है जिनके यहां पर अवैध नल कनेक्शन है और वे गलत तरीके से पेयजल की पाइप लाइन से कनेक्शन लेकर पानी का उपयोग कर रहे हैं।आपने इस प्रकार के उपभोक्ताओ से आग्रह किया है कि वे पीएचई से विधिवत नल कनेक्शन लेकर आने पेयजल का उपयोग करें तथा भविष्य में किसी भी प्रकार की आने वाली परेशानी से बचे हैं।
आज उत्तर विधानसभा में पेयजल का वितरण दोपहर 2 बजे
मंलवार को 400 एमएम राइजिंग मेन से 350 से 400 के लगभग अवैध कनेक्शन विच्छेद किए गए हैं जिसके कारण 400 एमएम लाइन पर संधारण कार्य चलने के कारण उत्तर क्षेत्र में बुधवार को उत्तर विधानसभा में दोपहर 2 बजे पेयजल वितरित किया जाएगा जबकि दक्षिण विधानसभा में सुबह 5.30 बजे के बीच होगा।