उज्जैन, अग्निपथ। तेज रफ्तार से दौड़ती कार और बाइक के बीच हुए हादसे का बुधवार को वीडियो सामने आया। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई है। दूसरा घायल है।
ग्राम करोंदिया के रहने वाले विरेन्द्र सिंह (30) और फारुख पटेल (26) सोमवार सुबह अपनी साइड पर जा रहे थे। बायपास मार्ग जागृति ढाबे के सामने तेज र तार से सडक़ पार कर रही कार ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। दोनों युवक 10 फीट उछलने के बाद सडक़ किनारे आ गिरे। दुर्घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई।
नागझिरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से परिजन निजी अस्पताल लेकर चले गये थे। हादसे के बाद पुलिस ने कार जब्त कर चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर लिया था। कार का न बर एमपी 70 जेझए 5796 सामने आया। हादसे का वीडियो बुधवार को उस वक्त सामने आया, जब घायल विरेन्द्र सिंह की मौत हो गई।
बाइक भिड़ंत में घायल वृद्ध की मौत
उज्जैन, अग्निपथ। उन्हेल रोड पर हुई 2 बाइक भिड़ंत में घायल वृद्ध की उपचार के दौरान मौत हो गई। वृद्ध का साथी घायल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा है। भैरवगढ़ थाना क्षेत्र के उन्हेलरोड पर मंगलवार देर शाम 2 बाइक में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई थी।
एक बाइक पर सवार हरिराम पिता रति पटेल (60) ग्राम असलावदा और साथी विक्रम गुर्जर (45) इंगोरिया घायल हो गये थे। दोनों को जिला अस्पताल लाया गया। जहां रात में हरिराम की मौत हो गई। पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि हरिराम और विक्रम खेती का काम करते है। दोपहर में खरीददारी के लिये बाजार गये थे, जहां से वापस लौट रहे थे।
पुलिस ने बताया कि जिस बाइक से भिड़ंत हुई थी उसका चालक मामूली घायल हुआ था, जो मौके से भाग निकला था। मामले में फिलहाल मर्ग कायम किया गया है।