महाकाल के आंगन में सती माता और रिद्धि-सिद्धि श्रीगणेश परेशानी में

प्राचीन प्रतिमाओं को जीर्णोद्धार के लिए हटाकर भूल गये जिम्मेदार, टूटी टीन के नीचे टपकते पानी में कर दिया विराजित

उज्जैन, अग्निपथ। भगवान श्री महाकालेश्वर के आंगन में सती माता और भगवान श्रीगणेश की प्रतिमा को उचित स्थान नहीं मिल पा रहा है। प्राचीन प्रतिमाओं को एक ओटले पर बैठाकर जिम्मेदार भूल गये।

दरअसल, श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रांगण विस्तारीकरण के कारण ऐसी स्थिति बनी है। मंदिर के द्वार पर हजारों बरसों से मां सती का छोटा सा मंदिर स्थापित था। उनके दर्शन के बाद ही दर्शनार्थी महाकाल मंदिर की सीढिय़ां उतरना प्रारंभ करते थे। सती माता की प्रतिमा का प्रामाणिकता इसी से उजागर होती है कि जिस स्थान पर उनका मंदिर था उसके नीचे से कई हजार वर्ष पुराने मंदिर के अवशेष और मूर्तियां मिली हैं। जब मंदिर का विस्तारीकरण हुआ तो सती माता का मंदिर वहां से यह कहकर हटाया गया था कि इन्हें मंदिर प्रांगण में भव्य मंदिर बनाकर उचित स्थान देंगे।

एक साल बाद भी सुध नहीं

हम आपको बता दें कि सती माता का मंदिर 2 फरवरी 2022 को उनके मूल स्थान से हटा दिया गया था और प्रतिमा जूना महाकाल के सामने स्थित ओटले पर स्थापित कर दी गई। बाद में पुजारी ने सहयोग से उपर टीन आदि लगा ली। अब स्थिति यह है कि मामूली बारिश में ही पूरे मंदिर में टपाटप पानी टपकता है। बारिश या तेज गर्मी में भी प्रतिमा का श्रृंगार खराब होने लगता है।

रिद्धि-सिद्धी गणेश का भी यही हाल

मंदिर विस्तारीकरण के वक्त ही श्री रिद्धि-सिद्धी गणेश का मंदिर तोडक़र प्रतिमा को जूना महाकाल के सामने स्थापित किया गया था। श्रीगणेश भी टूटी टीन की चद्दरों में विराजित हैं और तेज धूप व बारिश से जूझ रहे हैं।

करोड़ों के निर्माण, मंदिर क्यों भूले

दोनों प्रतिमाओं की दुर्दशा देखकर मंदिर के पुजारियों मेें काफी नाराजगी भी है। इनका कहना है कि पिछले एक साल मेें मंदिर मेें करोड़ों के निर्माण कार्य हुए हैं, लेकिन प्राचीन देवी-देवताओं का दोबारा मंदिर बनवाने के प्रति मंदिर समिति में कोई दायित्वबोध नहीं है। जिम्मेदारों को सिर्फ मंदिर हटाने की जल्दबाजी थी, जो उन्होंने कर दिया, लेकिन उनके लिए सम्मानजनक मंदिर बनवाना भूल गये।

Next Post

राजू द्रोणावत हत्याकांड: आरोपियों को पनाह देने वाले भी गिरफ्त में

Wed May 10 , 2023
बाबू को इंदौर एमवाय रैफर किया, मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी भी जल्द उज्जैन, अग्निपथ। राजू द्रोणावत हत्याकांड में माधवनगर पुलिस ने बुधवार को देवास के दो ओर लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनों पर साजिश में शामिल होने और फरार आरोपियों को प्रश्रय देने के आरोप है। वहीं शार्ट ऐनकाउंटर […]