उज्जैन, अग्निपथ। शहर पुलिस थानों में बंद ई-रिक्शा वालों को छुड़वाने के लिए कांग्रेस शहर अध्यक्ष रवि भदौरिया के नतृत्व में कांग्रेस नेताओं ने प्रदर्शन किया। साथ ही मांग की ई रिक्शा चालकों के वाहनों को तत्काल छोड़ा जाए। ताकि उनके सामने रोजी-रोटी का संकट ने खड़ा हो।
उल्लेखनीय है कि विगत 2 दिनों के अंदर शहर के सभी थानों में लगभग 400 से 500 ई रिक्शा बंद कर दिए गए थे और उनसे उनका रजिस्ट्रेशन मांगा जा रहा था। ई-रिक्शा कंपनियों ने ई-रिक्शा देते वक्त 7 दिन के अंदर रजिस्ट्रेशन देने की बात कही थी लेकिन कई रिक्शा वालों को आज तक रजिस्ट्रेशन नहीं मिला। जबकि इनसे रजिस्ट्रेशन शुल्क ले लिया गया था।
भदौरिया लगभग 2 घंटे आरटीओ में धरने पर बैठे। तत्पश्चात आरटीओ मालवीय एवं एक तहसीलदार वहां पहुंचे। आरटीओ मालवीय ने जिन ई रिक्शा चालकों के लाइसेंस नहीं हैं उन्हें जुर्माना भरने पर छोडऩे के निर्देश दिए। साथ ही सभी ई रिक्शा चालकों को 10 दिन के अंदर कागजात और लाइसेंस बनवाने के निर्देश दिए। इस दौरान भरत शंकर जोशी, भरत पोरवाल, विवेक यादव, जितेंद्र तिलकर आदि मौजूद थे।
रेट लिस्ट लगाकर चलाएं
भदौरिया ने ई-रिक्शा वालों को सुझाव दिया कि वे अनाप-शनाप किराया न लें। एक रेट लिस्ट बनाएं अपने वाहन का रजिस्ट्रेशन कराएं। लाइसेंस बनवाएं ड्रेस पहने वह अपना नाम का बेच लगाएं ।