एक रात में आदिनाथ कॉलोनी से चार वाहन चोरी

बदमाशों ने एक जगह इकट्ठा की गाडिय़ां और ले गए

बडऩगर, अग्निपथ। नगर में एक बार फिर दो पहिया वाहन चोर सक्रिय हुए हैं। जिसमें बदमाशों ने नगर के बीचो बीच जवाहर मार्ग (डायवर्शन रोड) स्थित आदिनाथ कॉलोनी से चार बाइक चोरी की वारदात की है। चोरी गये वाहनों की बाजार कीमत 5 लाख से अधिक बताई जा रही है। घटना के बाद वाहन मालिकों ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने कार्रवाई में सीसीटीवी फुटेज जुटाए हैं। एक ही कॉलोनी से चार वाहन चुराने की घटना पुलिस के लिए चुनौती है।

कॉलोनी निवासी संजय (श्याम) राठौड़ रोजाना की तरह सुबह जब घर से बाहर घुमने को निकले तो घर के बाहर खड़ी टीवीएस अपाचे गाड़ी गायब थी। चारों ओर देखा व आसपास तलाश किये जाने के दौरान कॉलोनीवासियों को खबर लगी तो पता लगा कि कालोनी की इस पंक्ति के घर के बहार खड़ी और गाडिय़ा गायब हैं। जिसमें 2 पल्सर, बूलेट व हीरो डिलक्स है। इस प्रकार एक के बाद एक पांच गाडिय़ों के चोरी होने की जानकारी सामने आई। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी। तब थाने का प्रभार सम्हालने वाले सब इंस्पेक्टर सुरेन्द्र गरवाल जो इसी कालोनी में निवास करते है, घटना स्थल पहुंचे व गाड़ीया चोरी होने के बारे में जानकारी ली।

हीरो डिलक्स छोड़ गये

चोरी की वारदात के बाद कालोनीवासी एकत्रित हुऐ और सबने सीसी टीवी फूटेज देखने की बात कही तो कालोनी में लगे कुछ कैमरे बंद पाये गये तो कुछ में तकनीक समस्याएं सामने आई किन्तु विशाल कोठारी ने अपने घर पर लगे चालू केमरे में फूटेज खंगाले तो उसमें 4 नौजवान युवक बंद गाडिय़ों को एक – एक कर कोठारी के घर के सामने प्लाट पर पांच गाड़ीयो को ले जाते हूऐ दिखाई दिये व बाद में वहीं से चारो एक – एक गाड़ी पर सवार होकर कालोनी से बहार फरार हो गये जबकी हिरो डिलक्स गाड़ी को वहीं छोड़ गये। जिस पर गाड़ी मालिक ने राहत की सांस ली।

युवा चोरों के बूलंद हौसलें – पहली बार कॉलोनी में चोरी

सीसी टीवी फूटेज में चारों चोर युवा नजर आ रहे है जिनमें एक ने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था वहीं एक के पीछे बैग लटका हुआ था। जिन्होंने बेखौफ होकर गाड़ी को एक जगह एकत्रित किया व फिर लेकर फरार हो गये। कॉलोनी से वाहन चोरी की पहली घटना है। वहीं कालोनी के चौकीदार के बिन बताए रात को छुट्टी पर जाने की बात सामने आई है। यदि रात को चौकीदार होता तो शायद गाड़ीया चोरी नहीं होती। पुलिस चौकीदार से भी पूछताछ करेगी।

चोरों की तलाश में जुटी पुलिस

घटना के बारे जानकारी लगते ही एसआई गरवाल ने जहां पुलिस टीम के साथ गाड़ी चोरी करते हुए सीसीटीवी फुटेज जुटाए हैं। वहीं चोरों की गाड़ी लेकर फरार होने की दिशा के फुटेज देखे जा रहे हैं। इंस्पेक्टर गरवाल ने शीघ्र ही चोरो का पता लगाएं जाने के प्रति गाड़ी मालिकों को आश्वस्त किया है।

Next Post

प्रदेश के पूर्व राज्य मंत्री के घर 18 लाख की चोरी, 12 बोर की बंदूक भी ले गए बदमाश

Thu May 11 , 2023
उज्जैन, अग्निपथ। भाजपा नेता व प्रदेश के पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री शिवनारायण जागीरदार के पैतृक ग्राम हरनावदा स्थित घर से बुधवार रात को चोर लाखों रुपए की नगदी सहित सामान चुरा ले गए। बदमाश घर के पिछले हिस्से में बने रसोईघर की खिड़की में लगी लोहे की जाली निकालकर अंदर घुसे […]