बाबू को इंदौर एमवाय रैफर किया, मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी भी जल्द
उज्जैन, अग्निपथ। राजू द्रोणावत हत्याकांड में माधवनगर पुलिस ने बुधवार को देवास के दो ओर लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनों पर साजिश में शामिल होने और फरार आरोपियों को प्रश्रय देने के आरोप है। वहीं शार्ट ऐनकाउंटर में घायल बाबू भारद्वाज को एमवाय रैफर किया गया है।
घासमंडी निवासी द्रोणावत की हत्या के केस में अब नो आरोपी हो गए है। इनमें से धर्मेद सिसोदिया, राजू कांटे, राकेश चतुर्वेदी, दीपेश पांडे ११ मई तक रिमांड पर है। शार्ट एनकाउंटर में साजिशकर्ता अभिषेक उर्फ बाबू भारद्वाज भी हिरासत में आ गया है। मामले में पुलिस ने फरार आरोपी जितेंद्र गुर्जर उर्फ जीतू के देवास स्थित लसुडिय़ा ब्राह्मण निवासी मामा लखन गुर्जर और बहनोई सेतखेड़ी के भैरूसिंह को भी बुधवार को गिरफ्तार किया है।
टीआई मनीष लौधा ने बताया कि वारदात के बाद जितेंद्र और धर्मेद्र को दोनों ने पनाह दी थी इसलिए इन्हें फरार आरोपियों को पनाह देने और साजिश में शामिल होने की धाराएं लगाई गई है। दोनों को धर्मेंद्र आदि के साथ गुरुवार को कोर्ट में पेश करेंगे। उल्लेखनीय है कि रंजिश के चलते द्रोणावत की ४ मई को मुंगी तिराहे पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
बाबू की हालत बिगड़ी
शिप्रा विहार में मंगलवार को शार्ट एनकाउंटर में दो गोली लगने से घायल बाबू भारद्वाज का पुलिस हिरासत में ईलाज चल रहा है। उसे बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल से एमवाय इंदौर रैफर किया गया है। स्वस्थ होने पर पुलिस उसकी गिर तारी लेगी। मामले में फरार धर्मेद्र व विजय भदाले का अब तक सुराग नहीं मिला है,लेकिन सूत्रों की माने तो पुलिस को दोनों का सुराग मिल गया है और जल्द ही धर्मेद्रग भी अस्पताल पहुंच सकता है।