लेन-देन के विवाद में युवक का किया था अपहरण; चार को गिरफ्तार कर जब्त की कार-एक्टिवा

उज्जैन, अग्निपथ। बीती रात दो तालाब के पास फिल्मी स्टाइल में युवक का अपहरण करने वाले चार युवको को देर रात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। युवकों की कार और एक्टिवा जब्त की गई है। मामला आपसी लेनदेन का सामने आया। पुलिस ने चारों को बुधवार दोपहर न्यायालय में पेश किया है।

माधवनगर टीआई मनीष लोधा ने बताया कि मंगलवार रात जवाहरनगर में रहने वाले संजोग निगम अपने पुत्र तनिष्क के साथ कार क्रमांक एमपी 04 एफजे 9533 से जा रहा थे। दो तालाब के पास अचानक उनकी कार के सामने एक्टिवा सवार दो युवक आकर रुक गए और उन्होंने कार में सवार तनिष्क को खींचकर बाहर निकाला और पीछे से आई सफेद कार में डाल कर अपने साथ ले गए। पिता के सामने पुत्र का अपहरण होने की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी।

आसपास कैमरो के फुटेज देखे गए जिसमें पूरा घटनाक्रम नजर आया। कुछ देर बाद जानकारी सामने आई कि तनिष्क के साथ मारपीट कर कार सवार उसे नानाखेड़ा थाने पहुंचे है। पुलिस सभी को माधवनगर थाने लेकर आ गई। जहां पूछताछ में सामने आया कि मामला आपसी लेनदेन का है। तनिष्क को अपने साथ लेकर जाने वाले अजय पिता कमल मीणा, मयंक सुनेहरिया निवासी काजीपुरा और इंदौर परदेशीपुरा के राजेश पिता मुन्नालाल और जितेन्द्र मदनलाल है।

तनिष्क ने कुछ महिनों पहले अपने दोस्त लव की मदद से इंदौर में रहने वाले युवकों से 50 हजार रुपये लिये थे। लव की पिछले माह करंट से मौत हो गई। इंदौरी युवक तनिष्क से पैसे मांग रहे थे, लेकिन वह दे नहीं रहा था। इंदौर से आए राजेश और जितेन्द्र ने नानाखेड़ा थाना पुलिस को तनिष्क के खिलाफ आवेदन ाी दिया था।

पुलिस ने कहा था कि जहां भी दिखे सूचना देना, लेकिन युवको ने तनिष्क के मिलने पर पुलिस को सूचना दिये बिना उसे कार से निकाला और अपने साथ लेकर चले गये थे। मामले में चारों युवकों के खिलाफ धारा 341, 294, 323, 506, 34 का प्रकरण दर्ज किया और धारा 151 में न्यायालय पेश किया।

Next Post

उन्हेल के मावे की सच्चाई उजागर; डालडा से बनाकर मुंबई करते थे सप्लाय

Wed May 10 , 2023
वनस्पति घी से बन रहा 231 किलो अमानक मावा, 17.6 किलो वनस्पति घी, 10.58 किलो क्रीम जब्त उज्जैन, अग्निपथ। उज्जैन खाद्य विभाग की टीम ने मंगलवार रात को उन्हेल में अमानक मावा बनाने वाली फैक्ट्री पर छापा मारा। 81 हजार रुपए की कीमत से अधिक का अमानक मावा बनाने का […]