टूरिज्म बोर्ड ने किया पर्यटन स्थलों का निरीक्षण
उज्जैन, अग्निपथ। मप्र टूरिज़म बोर्ड भोपाल द्वारा एवं सेन्टर फ़ॉर एडवांस्ड रिसर्च एण्ड डेवलपमेंट- कार्ड संस्था द्वारा संचालित परियोजना महिलाओं हेतु सुरक्षित पर्यटन स्थल के अंतर्गत उज्जैन के पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा अंकेक्षण एवम अधोसंरचना अंतराल को लेकर पर्यटन स्थलों का दौरा किया गया।
जिसका उद्देश्य महिला पर्यटकों की सुरक्षा की दृष्टि से किन सुविधाओं की कमी है तथा सम्बन्धित विभाग से समन्वय कर इसे किस प्रकार व्यवस्थित किया जा सकता है। दल द्वारा रेलवे स्टेशन, देवास गेट बस स्टेण्ड एवम रैन बसेरे पर जाकर अवलोकन किया गया। स्थानीय विक्रेताओं, सफाईकर्मी व पर्यटकों से चर्चा की गई तथा मंगलनाथ मन्दिर, कालभैरव, गढक़ालिका, भर्तृहरि गुफा व सांदीपनि आश्रम जाकर अवलोकन किया गया।
सुरक्षा अंकेक्षण की टीम में कार्ड संस्था से अमृता चतुर्वेदी, परियोजना समन्वयक डूडा से सीडीओ ओपी बरूआ, महिला थाना प्रभारी रेखा वर्मा, आरटीओ ऑफिसर पंकज जैन व स्टाफ, वन स्टॉप सेंटर की प्रशासक मीनू निगम, नगर निगम से उपयंत्री विधूरानी कौरव उपस्थित थे।