पेयजल संकट से उत्तर विधानसभा के लोग हुए हलाकान, शाम पांच बजे तक सप्लाई होती रही

गंदे नालों की सफाई करवाकर अवैध नल कनेक्शनों को काटा-अब तक करीब 500 से अधिक अवैध नल कनेक्शन काटे

उज्जैन, अग्निपथ। अवैध नल कनेक्शन काटने के अभियान के चलते राइजिंग पाइप लाइन के कट जाने से उज्जैन उत्तर विधानसभा में पेयजल किल्लत से हा-हा कार मच गया। हर तरफ पानी नहीं मिलने की शिकायतें होने लगी। पार्षद भी इससे घबरा गए। आठ बजे तक लोगों को पता चला कि दोपहर में पानी वितरण होगा। वहीं कई पार्षदों ने अपने स्तर से वार्ड में टैंकर से पानी भिजवाकर लोगों के आक्रोश को शांत किया। वहीं निगम ने गंदे नालों की सफाई करवाकर 500 से ज्यादा अवैध कनेक्शनों को काटा।

दरअसल नगर निगम ने तीन दिन का अवैध नल कनेक्शन काटने का अभियान जूना सोमवारिया से शुरू किया। इसके चलते मंगलावर की रात तक 350 से ज्यादा अवैध नल कनेक्शनों को काट दिया गया। इससे राइजिंग लाइन यानी पानी की टंकी के लिए 24 घंटे चलने वाली लाइन भी कट गई।

रात में ही ताबड़ तोड़ पेयजल वितरण के समय में बदलाव का फैसला किया गया। अखबारों में सूचना दी। परन्तु कई लोगों को इसकी जानकारी नहीं मिल पाई और वे परेशान होने लगे। स्थानीय पार्षदों को फोन लगाने पर पता चला कि दोपहर में पानी आएगा। इस बीच कई पार्षदों ने टैंकर से पानी वितरण करा दिया। ताकि लोगों का आक्रोश शांत हो जाए।

नए कनेक्शन दिए जाएं लोगों को

बुधवार को जलकार्य एवं सीवरेज विभाग के प्रभारी शिवेंद्र तिवारी ने पीएचई के कार्यपालन यंत्री एन .के .भास्कर व अन्य पीएचई के अधिकारियों के साथ जूना सोमवारिया क्षेत्र में की जा रही कार्यवाही का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान तिवारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्थानीय रहवासियों को पेयजल की समस्या उत्पन्न ना हो इसलिए टैकर आदि की व्यवस्था की जाए एवं जिन जिन उपभोक्ताओं द्वारा नवीन नल कनेक्शन लिए जाना है उसकी प्रक्रिया को शीघ्र संपादित कर उन्हें वैध नल कनेक्शन प्रदान किये जाए ।

यहां कार्यपालन यंत्री भास्कर ने निर्देश देते हुए कहा कि शहर की जलप्रदाय व्यवस्था में महत्वपूर्ण राइजिंग मेन पाइप लाइन में भविष्य में कोई अवैध नल कनेक्शन ना हो इसके लिए पीएचई के संबंधित इंजीनियर मुस्तैद रहें। इस दौरान तिवारी एवं भास्कर के साथ प्रभारी सहायक यंत्री एस के लाड, मनोज खरात ,उपयंत्री मान सिंह राजपूत मिथिलेश त्रिवेदी, कमलेश कजोरिया आदि भी उपस्थित थे।

ठेकेदार ने पाइप लाइन फोड़ी

नेता प्रतिपक्ष रवि राय ने प्रेस को जारी बयान में बताया कि हीरा मिल विचार रोड निर्माण के कारण पाइपलाइन संबंधित ठेकेदार के द्वारा फोड़ दी गई। रात दिन डंपर के आवागमन के कारण लाखों लीटर पानी बाहर गया एवं क्षेत्र के लोगों को पानी नहीं मिल पाया। लोग इतने आक्रोशित हो गए थे कि मारपीट हो सकती थी। परन्तु मौके पर उन्होंने पहुंचकर लोगों को समझाया।

राइजिंग लाइन से कनेक्शन भाजपा पार्षद और अफसरों ने जोड़े

वार्ड 13 के पार्षद इमरान खान ने प्रेस को जारी बयान में आरोप लगाते हुए कहा कि राइजिंग पाइप लाइन से भाजपा के पार्षद और निगम के अफसरों ने कनेक्शन कराए हैं। स्थानीय लोगों से लाखों रुपए लेकर भाजपा बोर्ड ने कनेक्शन दिए और अब उन्हीं कनेक्शन को काटकर फिर से कनेक्शन देने की बात की जा रही है। लोग गर्मी में पानी के लिए परेशान हो रहे हैं।

भाजपा के नेताओं और अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। जो लोग वैध कनेक्शन लेना चाहते हैं उन्हें तत्काल इसकी स्वीकृति दी जानी चाहिए। ताकि पेयजल संकट से उनके परिवार को परेशान न होना पड़े।

इन इलाकों से पहुंची शाम तक शिकायतें

राइजिंग लाइन फूटने से परेशान लोग शाम पांच बजे तक शिकायतें करते रहे। इनमें महावीर कालोनी में पानी नहीं पहुंचने, पटेल कालोनी में नल नहीं आने, नयापुरा में बस्टर नहीं चलने से 15-20 मिनट पानी आने, पीपली नाका हरीनगर में एक-एक बाल्टी पानी मिलने, कोट मोहल्ला, शांतिनगर, मेट्रो टाकीज की गली और आगर रोड के मोहल्ले से भी पानी नहीं मिलने की शिकायतें मिली। वहीं रवि शंकर नगर से काला पानी आने की शिकायत कंट्रोल रूम पर की गई।

Next Post

आरटीओ ऑफिस पर ई रिक्शा वालों के पक्ष में कांग्रेस का प्रदर्शन

Wed May 10 , 2023
उज्जैन, अग्निपथ। शहर पुलिस थानों में बंद ई-रिक्शा वालों को छुड़वाने के लिए कांग्रेस शहर अध्यक्ष रवि भदौरिया के नतृत्व में कांग्रेस नेताओं ने प्रदर्शन किया। साथ ही मांग की ई रिक्शा चालकों के वाहनों को तत्काल छोड़ा जाए। ताकि उनके सामने रोजी-रोटी का संकट ने खड़ा हो। उल्लेखनीय है […]