खंडेलवाल मार्केट के व्यापारियों को गंदगी रखने पर जारी होंगे नोटिस

उज्जैन, अग्निपथ। नगर निगम स्वच्छता अभियान के तहत शहर के सभी क्षेत्रों में लोगों को जागरुक कर रहा है। परन्तु कुछ इलाकों के लोग तमाम प्रयास के बाद भी गंदगी रखते हैं। इससे निगम के प्रयास विफल होते नजर आ रहे हैं। इसी के चलते अब निगम अफसरों को निरीक्षण के निर्देश दिए गए हैं।

नई सडक़ स्थित खंडेलवाल मार्केट का निरीक्षण के लिए अपर आयुक्त आदित्य नागर पहुंचे थे। यहां आसपास गंदगी फैले होने पर नागर नाराजगी जताई। जीवीपी पाइंट खुले मिले। साथ ही दुकानदार और ग्राहक खुले में पेशाब करते पाए गए। इस पर नागर ने नाराजगी जताते हुए सभी दुकानदारों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर भवन अधिकारी अभिलाषा चौरसिया, भवन निरीक्षक ज्योत्सना उबनारे एवं स्वास्थ्य अधिकारी राजेन्द्र रावत ने मार्केट के दुकानदारों की लिस्ट बनाई। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त संजेश गुप्ता, झोनल अधिकारी डी.एस. परिहार, जनसंपर्क अधिकारी सुनील जैन उपस्थित थे।

Next Post

एक रात में आदिनाथ कॉलोनी से चार वाहन चोरी

Wed May 10 , 2023
बदमाशों ने एक जगह इकट्ठा की गाडिय़ां और ले गए बडऩगर, अग्निपथ। नगर में एक बार फिर दो पहिया वाहन चोर सक्रिय हुए हैं। जिसमें बदमाशों ने नगर के बीचो बीच जवाहर मार्ग (डायवर्शन रोड) स्थित आदिनाथ कॉलोनी से चार बाइक चोरी की वारदात की है। चोरी गये वाहनों की […]