अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, 2 की मौत

उज्जैन, अग्निपथ। बीती रात बाइक पर सवार तीन व्यक्ति को पीछे से आए तेज रफतार वाहन ने टक्कर मार दी। एक की मौके पर मौत हो गई। 2 घायलों को निजी अस्पातल में भर्ती कराया गया। जहां सुबह दूसरे ने दम तोड़ दिया।

उन्हेल थाना पुलिस ने बताया कि ग्राम कोकरी में रहने वाले जितेन्द्र पिता माणकलाल भील (28) ट्रेक्टर खराब होने पर मोहनलाल चौधरी (50) और करणसिंह भील (35) के साथ बाइक पर सवार होकर इंगोरिया चौपाटी जा रहे थे। रास्ते में पीके पेट्रोल पम्प के सामने पीछे से तेज रफ्तार में आए अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। बाइक सवार तीनों गंभीर घायल हो गये। पुलिस मौके पर पहुंची। जितेन्द्र भील की मौत हो चुकी थी। 108 ए बुलेंस से मोहनलाल और करणसिंह को उज्जैन भेजा गया।

निजी अस्पताल में सुबह मोहनलाल ने भी दम तोड़ दिया। टीआई अशोक शर्मा ने बताया कि तीसरे घायल की हालत भी गंभीर बनी हुई है। दुर्घटना स्थल पर मृत जितेन्द्र का उन्हेल और मोहनलाल का उज्जैन में पोस्टमार्टम कराया गया है।

फार्म हाऊस का चोरों ने तोड़ा ताला

Tala toda

उज्जैन, अग्निपथ। मक्सीरोड पिंगलेश्वर में बने फार्म हाऊस का रात में चोरों ने ताला तोड़ा और अनाज के साथ बर्तन चुराकर ले गये। गुरुवार सुबह मामला सामने आने पर फार्म हाऊस संचालक ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है।

पंवासा थाना पुलिस ने बताया कि पिंगलेश्वर में प्रवीण पिता उदयनारायण परिहार (53) निवासी वेदनगर का फार्म हाऊस बना हुआ है। रात में अज्ञात चोरों ने ताला तोडक़र सोयाबीन की बोरियां, डीनर सेट, एयरगन और बर्तन चोरी कर लिये। प्रवीण परिहार की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज किया गया है।

संभावना है कि चोरी को आसपास के बदमाशों ने अंजाम दिया है। मामले में कुछ संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। वहीं पुराने बदमाशों से भी सुराग लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

Next Post

जूनियर को सीनियर पद का प्रभार: जिला अस्पताल में ही 10 से अधिक नर्सेज कार्यरत

Thu May 11 , 2023
सीएमएचओ-सिविल सर्जन से उपसंचालक नर्सिंग ने प्रभार सौंपने का कारण मांगा उज्जैन, अग्निपथ। उपसंचालक नर्सिंग द्वारा सीएमएचओ और सिविल सर्जन से कनिष्ठ (जूनियर) को वरिष्ठ (सीनियर)पदों का प्रभार सौंपने का कारण पूछा गया है। इससे संबंधित लैटर जारी हो चुका है। जिला अस्पताल में ही 10 से अधिक पदों पर […]