उज्जैन, अग्निपथ। आगर रोड पर बुधवार-गुरुवार रात दुकान में आग लग गई। सुबह आगजनी से 3 लाख का नुकसान होना सामने आया है। आग पर काबू पाने के लिये 2 फायर फायटर मौके पर पहुंची थी।
चिमनगंज थाना पुलिस ने बताया कि गाड़ी अड्डा चौराहा पर राज एवरफ्रेश का संचालन ढांचा भवन में रहने वाले सोम कुमार करता है। रात में 3 बजे उसकी दुकान में आग लगने की सूचना मिलने पर फायर बिग्रेड की 2 फायटर मौके पर रवाना हुई। पुलिस भी आगजनी का पता चलते ही मौके पर पहुंच गई थी।
फायर बिग्रेड कर्मचारियों ने आग पर आधे घंटे में काबू पा लिया। दुकान में लगी आग की जानकारी लगते ही सोम कुमार भी आ गया था। दुकान संचालक ने बताया कि दुकान में 2 फ्रीज, पंखा और खाने-पीने के सामान भरा हुआ था। पूरी दुकान जलने से उसे 3 लाख का नुकसान हुआ है। आग शार्ट सर्किट से लगी है। पुलिस ने सोम कुमार की शिकायत पर मामले की जांच शुरु की है।
शाम को डीपी में लगी आग
आगजनी की एक घटना गुरुवार शाम मोहन टॉकिज के पास हुई। यहां लगी विद्युत डीपी में अचानक आग लगने से लोगों में दहशत फैल गई थी। आसपास के लोगों ने पानी डालकर बुझाने का प्रयास किया, लेकिन शार्ट सर्किट होने से आग बढ़ती गई। मौके पर फायर बिग्रेड ने पहुंचकर आग पर काबू पाया। डीपी में आग लगने से क्षेत्र की बिजली गुल हो गई थी।