उज्जैन, अग्निपथ। श्री महाकालेश्वर मंदिर के कोटितीर्थ कुंड में गुरुवार सुबह एक बुजुर्ग गिर गये। नियमित दर्शनार्थियों की तत्परता से उनकी जान बच गई और मंदिर से एक हादसा टल गया।
गुरुवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे के आसपास एक बुजुर्ग दर्शनार्थी जल लेने या किसी अन्य कारण से कोटितीर्थ कुंड पर गये। वहां सीढिय़ों पर काई जमने के कारण फिसलन वाली स्थिति है। जिसमें फिसल कर बुजुर्ग कुंड मेें गिर गये और मदद के लिए पुकारने लगे। तभी वहां गुजर रहे नियमित दर्शनार्थी आदित्य ठाकुर व सचिन ठाकुर ने तुरंत नीचे पहुंचकर उन बुजुर्ग को बाहर निकाला।
ठाकुर बंधुओं की तत्परता से मंदिर मेें एक बड़ा हादसा टल गया। अगर थोड़ी भी चूक होती तो बुजुर्ग की जान जा सकती थी। आदित्य ठाकुर ने बताया कि बचाने वाला तो महाकाल है, वे तो सिर्फ निमित्त मात्र हैं। उन्होंने अन्य दर्शनार्थियों से भी अपील की है कि कोटितीर्थ मेें जल लेने या अन्य कार्यवश जाने का प्रयास नहीं करें। फिसलन के कारण यह स्थिति जानलेवा हो सकती है।