उज्जैन, अग्निपथ। माकडोन में गुरुवार को नायब तहसीलदार के रीडर और भाजपा नेता के बीच विवाद हो गया। भाजपा नेता ने रीडर के साथ मारपीट कर दी। घटनाक्रम के बाद कर्मचारियों ने काम बंद हड़ताल कर दी। माकडोन थाने पर तहसील कार्यालय के रीडर सुनील परमार ने शिकायती आवेदन देकर बताया कि वह कार्यालय में काम कर रहा था, उसी दौरान भाजपा नेता नाहरसिंह ने उन्हे बाहर बुलाया और गाली-गलौच करना शुरु कर दिया।
भाजपा नेता से वजह पूछी तो मारपीट शुरु कर दी गई। कर्मचारियों ने बीच बचाव किया। नहारसिंह के साथ कुछ लोग भी आए थे, उनका कहना था कि हमारा काम करना पड़ेगा। भाजपा नेता ने भी थाने पर शिकायती आवेदन देते हुए बताया कि रीडर द्वारा कार्यकर्ताओं का काम काफी दिनों से रोक कर रखा गया था। कार्यकर्ताओं से अभद्रता की जा रही थी।
पुलिस ने दोनों पक्षों के आवेदन पर जांच का आश्वासन दिया है। इधर रीडर के साथ हुई मारपीट के बाद तहसील कार्यालय में कर्मचारियों और पटवारियों के बीच आक्रोश बढ़ गया था। उन्होने काम बंद हड़ताल कर दी। मामले में एसडीएम राजेश बोरासी का कहना था कि मामले की जानकारी ली जा रही है। उसके बाद ही दोनों के बीच विवाद की वजह सामने आ पाएगी।