तलाक नहीं दिया तो पत्नी की हत्या कर लाश पलंग पेटी में छिपा दी, दो दिन बाद खुला राज

पिता से कहा-आपकी बहू को मार दिया, बॉडी ढूंढ लो, आरोपी धराया

उज्जैन, अग्निपथ। देवासरोड स्थित गांव में शुक्रवार को एक महिला की रक्त रंजित लाश घर में पलंग पेटी में मिली है। महिला को तलाक नहीं देने पर दो दिन पहले पति ने मारकर छिपा दिया था। घटना का खुलासा आरोपी द्वारा अपने पिता को हत्या कर लाश तलाशने के लिए कहने से हुआ। मामले में नरवर पुलिस ने लाश बरामद कर आरोपी को गिरफ्त में ले लिया।

देवास रोड स्थित ग्राम पालखंदा निवासी टेलर विजय परमार (४५) के एक महिला से अवैध संबंध हैं। इसीलिए वह पत्नी दीपाबाई परमार (४०) से तलाक मांग रहा था। नहीं देने पर उसने बुधवार रात शराब पीकर दीपा का सिर दीवार पर मार दिया और लहू लुहान होने पर बॉडी पलंग पेटी में छिपा दी।

परिजन दीपा को खोज रहे थे इसी बीच गुरुवार रात विजय ने पिता अंतरसिंह से कहा कि उसने उनकी बहू को मारकर छिपा दिया है, ढूंढ लो। इस पर परिजनों ने तलाशा तो शुक्रवार सुबह लाश पेटी में मिल गई। सूचना मिलते ही टीआई संजय मंडलोई मौके पर पहुंचे ओर पोस्टमार्टम के लिए शव अस्पताल भेज विजय को गिरफ्त में लेकर पूछताछ शुरू कर दी।

भाई ने सास-ससुर पर भी लगाया आरोप

दीपा के भाई देवास निवासी हेमंत चौहान ने बताया कि दीपा की 1996 में विजय से शादी हुई थी। दीपा की बेटी उर्वषी व छोटा बेटा राजकुमार है। विजय के एक महिला से अवैध संबंध के कारण करीब पांच साल तक दीपा मेरे पास रही। लगभग डेढ़ साल पहले कोर्ट से समझौता होने पर विजय के पास गई। दो दिन पहले विजय ने रात को कॉल कर दीपा से तलाक दिलाने का कहा था। मेरे द्वारा कोर्ट व थाने की सलाह देने के बाद उसने दीपा को मार डाला। हत्या में ससुर अंतर सिंह व सास सावित्री बाई भी शामिल है।

Next Post

चिंतामन स्टेशन भवन का लोकार्पण; ट्रेन से श्रद्धालु भी जा सकेंगे दर्शन करने

Fri May 12 , 2023
लेकोड़ा स्टेशन पर नवनिर्मित प्लेटफार्म एवं फतेहाबाद चंद्रावतीगंज स्टेशन की बाईपास लाइन पर बने नए प्लेटफार्म का भी लोकार्पण उज्जैन, अग्निपथ। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल द्वारा किये जा रहे नवनिर्माण के अंतर्गत शुक्रवार को चिंतामन गणेश स्टेशन पर नवनिर्मित स्टेशन भवन, लेकोड़ा स्टेशन पर नवनिर्मित प्लेटफार्म एवं फतेहाबाद चंद्रावतीगंज स्टेशन […]