चिंतामन स्टेशन भवन का लोकार्पण; ट्रेन से श्रद्धालु भी जा सकेंगे दर्शन करने

लेकोड़ा स्टेशन पर नवनिर्मित प्लेटफार्म एवं फतेहाबाद चंद्रावतीगंज स्टेशन की बाईपास लाइन पर बने नए प्लेटफार्म का भी लोकार्पण

उज्जैन, अग्निपथ। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल द्वारा किये जा रहे नवनिर्माण के अंतर्गत शुक्रवार को चिंतामन गणेश स्टेशन पर नवनिर्मित स्टेशन भवन, लेकोड़ा स्टेशन पर नवनिर्मित प्लेटफार्म एवं फतेहाबाद चंद्रावतीगंज स्टेशन की बाईपास लाइन परनिर्मित प्लेटफार्म का लोकार्पण हुआ। करीब 3.70 करोड़ की लागत से बने स्टेशन में यात्रियों को अब और अधिक सुविधा मिलेगी।

कार्यकम में मुख्य अतिथि के रूप में उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव को भी सम्मलित होना था लेकिन वे अन्य कार्यक्रम में होने के चलते उद्घाटन में नहीं पहुंच पाए। लेकिन चिंतामन रेलवे स्टेशन पर हुए कार्यक्रम में सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक पारस जैन सहित बड़ी संख्या में आम लोग उद्घाटन के अवसर पर पहुंचे।

कार्यक्रम में चिंतामन गणेश स्टेशन और लेकोड़ा स्टेशन पर नवनिर्मित प्लेटफार्म एवं फतेहाबाद चंद्रावतीगंज स्टेशन की बाईपास लाइन पर निर्मित प्लेटफार्म का लोकार्पण सांसद फिरोजिया और विधायक जैन के हाथों हुआ। सांसद अनिल फिरोजिया ने बताया कि किसी समय इस रेलेव लाइन को खत्म कर रोड बनाने का विचार था लेकिन हम लगातार रेल मंत्रालय के पीछे पड़े रहे और और ना सिर्फ इस लाइन को ब्राडगेज करवाया बल्कि रेलवे लाइन का दोहरी करण भी करवा दिया गया। आने वाले समय में दक्षिण की और जाने वाली ट्रेन भी यहीं से निकलना शुरू होगी। जिससे यात्रियों का काफी फायदा होगा।

इस नई लाइन से महाकाल मंदिर दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को भी रेल की सुविधा मिलेगी। वे सभी चिंतामन मंदिर के लिए ट्रेन से भी आ जा सकेंगे, साथ ही बड़ी संख्या में अप डाउन करने वाले छात्र और कृषकों को भी फायदा मिलेगा।

110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन दौड़ेगी

उज्जैन-फतेहाबाद के बीच 22.96 किमी ब्रॉडगेज का काम पूरा होने के बाद अब लोकार्पण हो गया है। मीटर गेज को ब्रॉडगेज व डबल लाइन में बदलने के लिए इस मार्ग पर 24 फरवरी 2014 से ट्रेन का संचालन बंद था। पूरे मार्ग में 3 पुल, 26 पुलियाओं का निर्माण हुआ है। इस ट्रैक पर 110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन दौड़ सकेगी। इसके साथ ही उज्जैन से इंदौर व रतलाम जाने के लिए ट्रेन की दूरी तो कम होगी ही साथ ही नए विकल्प भी मिलेंगे।

Next Post

बैटरी फटने से झुलसे बालक की हुई मौत

Fri May 12 , 2023
उज्जैन। देवासरोड पर गाड़ी पलटने के बाद बैटरी फटने से झुलसे परिवार में शामिल बालक की उपचार के दौरान शुक्रवार दोपहर मौत हो गई। पिता और मां का उपचार चल रहा है। देवास के रानीबाग में रहने वाला कुन्दन मालवीय पत्नी कविता और पुत्र कार्तिक (10) के साथ चार पहिया […]