कोरोना का भय नहीं, बसों में मनमानी

उज्जैन, अग्निपथ। पिछले दिनों मप्र शासन ने बस ऑपरेटरों को इस शर्त पर बस संचालन की अनुमति दी थी कि बसों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। बस की क्षमता से आधी सवारी ही बस में बैठाई जाएगी और सभी सवारियों के चेहरे पर मास्क जरूरी होगा। लेकिन बुधवार को उज्जैन से बडऩगर जा रही इस बस के अंदर के हालात को देखकर लगता है कोरोना और प्रशासन का बस ऑपरेटरों में कोई भय नहीं है। यहां क्षमता से आधी की जगह क्षमता से डबल सवारी ठूंस-ठूंस कर बस में चढ़ाई गई है। मास्क किसी के चेहरे पर नहीं है। अभी कोरोना समाप्त नहीं हुआ है और यह स्थिति कोरोना विस्फोटक बन सकती है।

विज्ञापन

Next Post

कोरोना की उत्पत्ति की जांच करने चीन पहुंची WHO की टीम, दो हफ्ते के लिए किया गया क्वारंटीन

Thu Jan 14 , 2021
बुहान। वैश्विक शोधकर्ताओं की एक टीम गुरुवार को चीन के उस शहर में पहुंची, जहां कोरोना वायरस महामारी का पहली बार पता चला था। टीम वायरस की उत्पत्ति का पता लगाने के लिए जांच करेगी। टीम यह भी पता करेगी कि क्या चीन ने वायरस से संबंधित खोजों को रोकने […]