उज्जैन में भी घूमने के लिए गोवा की तरह ई-बाइक मिलेगी किराये पर

सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की बैठक, 30 इलेक्ट्रिक बस भी चलेंगी

उज्जैन, अग्निपथ। उज्जैन घूमने आने वाले लोगों को अब जल्दी ही किराये पर ई-बाइक मिलेगी।12 मई 2023 को सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड की हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया है। 150 ई-बाइक से योजना की शुरुआत की जाएगी। आगामी तीन महीने में योजना को शुरू करने की तैयारी है।

सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड बोर्ड ऑफ डायरेक्टर के चेयरमैन महापौर मुकेश टटवाल ने बताया कि मीटिंग में तय किया गया कि पीपीपी योजना अंतर्गत इलेक्ट्रिक स्कूटर का संचालन करने के लिए निविदा जारी की जायेगी। हरी फाटक के पास मेघदूत वन वाली खाली पड़ी जमीन पर चार्जिंग स्टेशन और ई-बाइक की पार्किंग बनाएंगे। पूरा काम ठेके पर दिया जाएगा। उज्जैन घूमने वाले श्रद्धालु ई-बाइक को किराये पर लेकर वापस यही पर जमा करके जाएंगे। नगर निगम ठेकेदार को जगह उपलब्ध करवाएगा। इससे निगम की आय भी होगी और श्रद्धालुओं को सुविधा भी मिलेगी।

यह निर्णय लिये बैठक में

1. महाकाल के भक्तों के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर संचालन होगा भक्त किराए पर ई-बाइक किराए पर ले सकेंगे।
2. महाकाल लोक में एक ही ड्रेस कोड, एक ही रंंग के ई-रिक्शा संचालित किये जायेंगे।
3. सिटी ट्रांसपोर्ट में चीफ ऑपरेटिंग आफिसर की नियुक्ति होगी।
4. नगरीय एवं उपनगरीय क्षेत्र के लिए 50 इलेक्ट्रिक बसें क्रय करने के लिए जीसीसी मॉडल पर संचालन किया जायेगा। प्रथम फ़ेज में 30 बसे क्रय कर 20 बसे शहरी मार्गो पर एवं 10 बसे अंर्तशहरी नेट कास्ट मॉडल पर चलाने का प्रस्ताव शासन को भेजने पर सैद्धांतिक स्वीकृति।

Next Post

प्रजापति चौरासी संघ की नवीन कार्यकारिणी का गठन

Sat May 13 , 2023
उज्जैन, अग्निपथ। प्रजापति समाज की सर्वमान्य संस्था प्रजापति चौरासी संघ द्वारा सर्वानुमति से संगठन की कार्यकारिणी की घोषणा की गई। प्रजापति चौरासी संघ के महासचिव लीलाधर कुंभकार ने बताया की प्रजापति चौरासी संघ में लोकतांत्रिक मनोनयन की पद्वति का पालन करते हुए हर पांच वर्ष में नवीन कार्यकारिणी का गठन […]