प्रजापति चौरासी संघ की नवीन कार्यकारिणी का गठन

उज्जैन, अग्निपथ। प्रजापति समाज की सर्वमान्य संस्था प्रजापति चौरासी संघ द्वारा सर्वानुमति से संगठन की कार्यकारिणी की घोषणा की गई। प्रजापति चौरासी संघ के महासचिव लीलाधर कुंभकार ने बताया की प्रजापति चौरासी संघ में लोकतांत्रिक मनोनयन की पद्वति का पालन करते हुए हर पांच वर्ष में नवीन कार्यकारिणी का गठन किया जाता हैं इसी क्रम में आज प्रजापति चौरासी संघ की नवीन कार्यकारिणी जिसमें पदाधिकारी एवं पंच पटेल के मनोनयन की घोषणा की गई है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथी महामंडलेश्वर श्री ज्ञानदास जी महाराज दादू आश्रम वाले, केन्द्रीय संसदीय बोर्ड के सदस्य डॉ. सत्यनारायण जटिया, बडनगर के विधायक श्री मुरली मोरवाल (प्रजापति) का मालवा की परम्परानुसार समाज जनों ने शाल एवं साफा पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया।

तदुपरांत अतिथिगणों द्वारा प्रजापति चौरासी संघ के अध्यक्ष अशोक प्रजापत का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया गया। पश्चात् अतिथियों द्वारा नव नियुक्त पदाधिकारियों एवं पंच पटेल का दुपट्टा एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया।
चौरासी संघ के कोषाध्यक्ष किशोर प्रजापति तनोडिया वाले ने बताया की नवीन कार्यकारिणी अपने कार्यकाल में समाज की प्रगति एवं उन्नति के लिए समन्वित रूप से प्रयास करते हुए समाज की धरोहरों जिनमें धर्मशाला एवं मंदिर शामिल हैं के संरक्षण व संवर्धन का कार्य करती हैं। साथ ही समाज के हर संभव विकास का कार्य प्रजापति चौरासी संघ द्वारा किया जाता है।

इनका मनोनयन

सर्वानुमति से अति. अध्यक्ष रमेश मुन्नालाल, समन्वय संयोजकद्वय बद्रीलाल चावड़ा एवं छगनलाल चक्रवर्ती, व्यवस्थापकद्वय अशोक उदयवाल एवं जगदीश नगरिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण नंदवाना (बुलेट), उपाध्यक्षगण सर्वश्री सालगराम पटेल, सुरेश बिलोटिया, अंबाराम प्रजापत (मामा), भैरूलाल प्रजापति नागझिरी, कोषाध्यक्ष किशोर प्रजापति तनोडिया वाले, उपकोषाध्यक्ष मनोहर प्रजापति सुरासा, महासचिव लीलाधर कुंभकार, राधेश्याम बेतडलिया दिनेश कुंभकार, सचिव दुलीचंद्र प्रजापत (एल्डरमैन), दुर्गाशंकर प्रजापति, ओमप्रकाश लाडनवा, सुभाष पटेल, दीपक दयाराम, रवि प्रजापत, मुकेश गेंदालाल, सहसचिव-ललित प्रजापति, अर्जुन प्रजापत, श्याम पटेल, अरूण कश्यप, मंत्रीगण-दुलीचंद्र प्रजापति (कवि), दिनेश प्रजापति भैरूगढ, पारस बिलोटिया, दौलत लालू सिद्धू, गिरधारीलाल मंगल कालोनी, संगठन मंत्री- घनश्याम प्रजापति निकास, राजू पटेल, कमल नंदवाना, अशोक रूघनाथ, जीतमल नगरिया, सह संगठन मंत्री-राजकुमार बोबरिया, अशोक नंदराम, प्रकाश कुसुम्बीवाल, आशीष स्वामी आटो पार्टस, प्रेम खलीफा, प्रचार मंत्री नंदकिशोर प्रजापत (नंदू नेता), गुलाब नगरिया (बनियानवाले), समरथ देवलिया, उपप्रचार मंत्री- दीपक शिवनारायण, मोहनलाल कुपारा, सलाहकारद्वय-मनोहर पंडलाय एडवोकेट, घनश्याम प्रजापति (मारूतिवाले), प्रिंट मिडिया प्रभारी प्रकाश प्रजापत, इले. मिडिया प्रभारी राहुल देवलिया, कार्यालय प्रमुखद्वय-किशोर प्रजापति जयसिंहपुरा, नरेन्द्र मंत्री (श्रीयादे माता मंदिर) को नियुक्ति किया गया। मार्गदर्शक मंडल में सर्वश्री मांगीलाल बिलोटिया, रामचंद्र सोमाजी, कैलाश प्रजापत चारधाम, कन्हैयालाल दामाद, नारायण नगरिया, मोहनलाल बोबरिया, अनंत नारायण, विजय कंवरा, गंगाराम प्रजापति इंद्रानगर एवं रघुनाथ पहलवान को लिया गया है।

समाज के पंच पटेल के रूप में प्रत्येक इकाई से पंच पटेल का मनोनयन किया गया है जिसमें पूर्विया इकाई से सर्वश्री सुरेश पटेल, रामचंद्र बाबूलाल, अशोक गिरधारीलाल, भैरूलाल दौलतराम, प्रेमचंद्र आष्टावाले, सूरजमल टेलर, भगवानदास प्रजापत (मुन्ना भैया), भगवान काका, मोहन रायल, गोपाल शंकरजी, लश्करी इकाई से प्रहलाद चुन्नीलाल, मनोज मिश्रीलाल, रामलाल छोटेलाल, रमेश मुनिम, गोकुल बाबूलाल, गोकुल देवा, मुन्नालाल बुद्धाराम, धर्मेन्द्र कन्हैयालाल, ओंकारलाल, मालवी इकाई से लक्ष्मीनारायण प्रजापति, प्यारचंद्र, चंपालाल, भैरूलाल कुंभकार, मदनलाल डोलिया, बद्रीलाल प्रजापत, जीवन प्रजापत (कुंभकार दर्पण), किशोर प्रजापत, ब्रजवासी इकाई से अमृतलाल प्रजापत, अनोखीलाल मूर्तिवाले, मांगीलाल पटेल, भैरूलाल प्रजापत, गिरधारीलालजी, सूरजमल ठेकेदार, अशोक गैरेजवाले, कमलेश श्यामलालजी, मेवाडा इकाई नलियाबाखल से विष्णुकुमार साडीवाल, भागीरथ राधाकिशन, कन्नूभैया प्रजापति, मधु पहलवान, घनश्याम तलावलिया, इंदरलाल मंडावरा, मेवाडा इकाई नयापुरा से कैलाश कचनारिया, गणपत टोंक, कैलाश बैरा, दिनेश मोहनलालजी, मोहनलाल बडलियावाले, हाडोतिया इकाई सेप्रजापत, मारू इकाई से रमेश बोबरिया, दिनेश खटोड, मोहन जायलवाल, जगदीश मांगरोला, छगनलाल रावरिया, रमेश गेंदर, बरदिया इकाई से राकेश कश्यप, नारायण प्रजापत, लीलाधर प्रजापत, घनश्याम प्रजापत, लेखराज प्रजापत को लिया गया।

Next Post

पत्नी ने करवाया था पति पर चाकू-ब्लेड से हमला

Sat May 13 , 2023
प्रेमी और दोस्त को घटनास्थल लेकर पहुंची पुलिस उज्जैन, अग्निपथ। चार दिन पहले हुए युवक पर चाकू-ब्लेड से हमले के मामले में पुलिस ने शनिवार को उसकी पत्नी के साथ दो युवकों को गिरफ्तारी में लिया है। एक घायल की पत्नी का प्रेमी है। दोनों को दोपहर में पुलिस घटनास्थल […]