हर थानों में होगा आयोजन, पुलिस की नई पहल
उज्जैन, अग्निपथ। सीएम हेल्प लाइन पर होने वाली शिकायतें और समय पर निराकरण नहीं होने से शिकायतों के बढ़ते ग्राफ को देख पुलिस ने अब नई पहल की शुरुआत की है। हर थानों में विशेष जनसेवा शिविर का आयोजन किया जाएगा। शनिवार को कोतवाली और नानाखेड़ा में शिविर लगाया गया।
सीएसपी ओपी मिश्रा ने बताया कि सीएम हेल्पलाइन पर होने वाली शिकायतों को लेकर निराकरण के लिये सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया जा चुका है। इसी क्रम में कोतवाली और नानाखेड़ा पर शिविर को आयोजन किया गया और शिकायतकर्ताओं को बुलाया गया। कोतवाली थाना क्षेत्र के एक व्यापारी ने 5 लाख के लेनदेन को लेकर सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई गई थी। मामले में दूसरे व्यापारी को बुलाकर शिकायत का निराकरण कराया गया।
दोनों ने लेनदेन का मामला आपास में ज्लद निपटाने की बात कहीं है। कुछ शिकायते पारिवारिक थी, जो महिलाओं ने दर्ज कराई थी। परिवारों को बुलाकर दोनों पक्षों को संतुष्ट किया गया और दर्ज शिकायत बंद कराई गई। कुछ पड़ोसियों के विवाद की शिकायतों का निराकरण भी किया गया है। नानाखेड़ा पर पांच शिकायते आपसी विवाद की थी, उनका निराकरण भी किया गया है। सीएसपी मिश्रा के अनुसार रविवार को महाकाल थाने पर शिविर का आयोजन किया जाएगा। महाकाल में क्षेत्र की काफी शिकायते सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज है। जिसके चलते शिविर 12 बजे से शाम 4 बजे तक रहेगा।