ससुर व दादा ससुर पर भी केस
धार, अग्निपथ। ग्राम खलघाट में नवविवाहिता की मौत के मामले में पुलिस ने पति, ससुर व दादा ससुर के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही शुरु कर दी है। महिला ने कुछ दिन पहले आत्महत्या कर ली थी। जब पुलिस ने परिजनों के बयान लिए तो दहेज के लिए प्रताडि़त करने की बात सामने आई, ऐसे में पुलिस ने पीएम रिपोर्ट सहित बयानों के आधार पर पति यशवंत, ससुर काशीराम व दादा ससुर पोखरसिंह के खिलाफ दहेज के लिए हत्या करना सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। मामले में पुलिस की विवेचना जारी हैं, अभी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया है।
दरअसल धामनोद थाना अंतर्गत ग्राम खलघाट में स्थित कालेआ पुर्नावास बस्ती क्षेञ में 9 मई को महिला रवीना पति यशवंत उम्र 23 साल ने जहरीला पदार्थ का सेवन करके आत्महत्या कर ली थी, परिजन ही महिला को धामनोद के अस्पताल लेकर गए थे। महिला नवविवाहिता होने के चलते कार्यपालिका दंडाधिकारी के मार्गदर्शन में पंचनामा बनाकर मर्ग कायम किया गया।
इधर पीएम के बाद शव महिला के परिजनों को दिया गया। बड़वानी निवासी मृत रवीना के पिता श्यामलाल, मां रुखमाबाई सहित परिजनों को कार्यालय बुलाया गया, यहां पर महिला के परिजनों ने बताया कि बेटी रवीना की शादी तीन साल पहले जमाई यशवंत से की थी, शादी के दो साल बाद ही पति यशवंत 50 हजार रुपए की मांग करने लगा था, बेटी ने फोन पर रुपए मांगने की बात बताई थी। रुपए लेकर नहीं आने पर आए दिन दहेज के लिए प्रताडि़त करते थे, इसी कारण रवीना ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी।
पुलिस ने महिला की मौत के 9 दिन बाद आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। धामनोद के प्रभारी एसडीओपी तरुणेंद्र सिंह बघेल ने चर्चा में बताया कि महिला की मौत के बाद मर्ग कायम किया गया था, परिजनों को बुलाया गया, जहां पर बयानों में परिवार ने दहेज मांगने की बात बताई है। इसी आधार पर प्रकरण दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही शुरु की गई हैं, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम गठित की गई है।