उन्हेल में 3 लाख का मावा सुनसान सडक़ पर फेंक गये

उज्जैन, अग्निपथ। जिले के ग्राम चकरावदा के सुनसान स्थान पर मावे की डलिया पड़ी होने की सूचना खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों को मिली थी। मौके पर पहुंचे अधिकारियों को करीब 1250 किलो मावा लावरिस हालत में एक गड्डे में पड़ा हुआ मिला। मौके पर ही जेसीबी से मावा नष्ट करने की कार्रवाई की गई है।

कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम के आदेश पर जिले में मिलावटी खाद्य पदार्थ निर्माण एवं विक्रय करने वाले कारोबारियों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है, जिससे इस तरह के कारोबारियों में हडक़ंप मचा हुआ है। प्रशासन की कार्यवाही के डर से अज्ञात मावा कारोबारी द्वारा बुधवार को अपना मिलावटी एवं दूषित 1200 किलो मावा चकरावदा (उन्हेल रोड) के आसपास सुनसान क्षेत्र में गढढ़ो में फैंक दिया गया है।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी बसंत दत्त शर्मा ने बताया कि अवैध रूप से मावा पड़े होने की सूचना के बाद विभाग की टीम घट्टिया तहसील के ग्राम चकरावदा पहुंची थी। गांव के समीप सुनसान स्थान पर एक गड्डे में किसी ने मावा फेंका था। यहां पर 50 डलिया में 1250 किलो मावा मिला है। मावे की अनुमानित कीमत 250 रुपए किलो के मान से 3 लाख 12 हजार 500 रुपए है।

टीम के सदस्यों ने मावे को जेसीबी के माध्यम से नष्ट करने की कार्रवाई की है। गौरतलब है कि प्रशासन द्वारा नकली माल बेचने व बनाने वाले लोगों पर कार्रवाई का अभियान चलाया है। उन्हेल क्षेत्र में विभाग के अधिकारियों ने एक सप्ताह के दौरान तीन बड़ी कार्रवाई की है। संभव है कि किसी मावा माफिया ने कार्रवाई के डर से मावे को सुनसान स्थान पर फेंक दिया और फरार हो गया।

नागदा के उन्हेल में मिलावटियों पर पिछले 10 दिन की कार्रवाई

  • 9 मई : खजूरिया खाल पगारिया स्टेण्ड, उन्हेल स्थित माँ भवानी डेयरी फर्म पर छापामार वनस्पति मिलाकर मावा बनते प्रशासन की टीम ने पकड़ा। मौके से 5 मावा के नमूने, 1 केन में रखी गयी क्रीम , 2 प्लास्टिक के टब में रखा घी, वनस्पति के नमूने लेकर राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला जांच के लिए भेजे थे। मौके से 231 किलोग्राम मावा, 17 किलो 600 ग्राम वनस्पति, 22 किलोग्राम घी, 65 लीटर दूध, 10 किलो 580 ग्राम क्रीम जब्त की थी।
  • 14 मई: उन्हेल में 598 किलो स्किम्ड मिल्क पावडर, एक कोल्ड स्टोरेज से 24 हजार 675 किलो मावा जब्त किया। उन्हेल से करीब 5 किलोमीटर दूर स्थित इटावा में मानसिंह आंजना के घर की बाथरूम में 24 बोरी स्किम्ड मिल्क पावडर मिला था। जो कि ओमप्रकाश जैन ने 10 मई को सुबह जबरजस्ती रखवाया था। दल ने उन्हेल के चौपडा धाकड़ स्कूल के पीछे स्थित कोल्ड स्टोरेज कुल 987 मावे की डलिया जब्त की। प्रत्येक डलिया में 25 किलोग्राम मावा था। कुल 24 हजार 675 किलोग्राम मावा मिला था। जिसके नमूने लेकर जांच के लिए भेजे थे।
  • 16 मई: उन्हेल के मावा निर्माता ओमप्रकाश जैन के एक खाली मकान से 3680.6 किलोग्राम घी बरामद किया है। जब्त घी की कीमत 20 लाख 61 हजार 136 रुपए बताई गई है।

Next Post

बेग सहित गर्भगृह में पहुंची गोविंदा की पत्नी पंडित और गर्भगृह निरीक्षक को नोटिस

Wed May 17 , 2023
उज्जैन, अग्निपथ। श्री महाकालेश्वर मंदिर में फि़ल्म स्टार गोविंदा की पत्नी द्वारा सोमवार को मंदिर के गर्भगृह में दर्शन के दौरान बाबा अपना पर्स साथ ले गई थी। तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई हुई तो मंदिर जिम्मेदारों पर सवाल खड़े हो गए। घटना के दो दिन बाद मंदिर प्रशासक […]