उज्जैन, अग्निपथ। श्री महाकालेश्वर मंदिर में फि़ल्म स्टार गोविंदा की पत्नी द्वारा सोमवार को मंदिर के गर्भगृह में दर्शन के दौरान बाबा अपना पर्स साथ ले गई थी। तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई हुई तो मंदिर जिम्मेदारों पर सवाल खड़े हो गए। घटना के दो दिन बाद मंदिर प्रशासक ने पुजारी व गर्भगृह निरीक्षक को नोटिस दिया है।
महाकाल मंदिर में सोमवार को अभिनेता गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने दर्शन किये थे। दर्शन के दौरान वे अपना पर्स लेकर गर्भगृह में चली गयी थी। इस दौरान ना तो गर्भगृह निरीक्षक ने उन्हें रोका ना और ना ही सुरक्षाकर्मियों ने।
सुनीता आहूजा का फोटो वायरल होने के बाद इस बात को लेकर हंगामा मच गया। गर्भगृह तक अपने बैग के साथ पहुची अभिनेता की पत्नी को दर्शन कराने वाले पंडित रमण त्रिवेदी और गर्भगृह निरीक्षक को कारण बताओ नोटिस मंदिर समिति ने जारी किये हैं।