धार, झाबुआ, इंदौर सहित कई जिलों में बाइक चोरी की वारदातें करता था गिरोह
धार, अग्निपथ। जिले की राजगढ पुलिस ने धार सहित अन्य जिलों में बाइक चोरी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने तीन नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार कर इनसे लाखों रुपए कीमती 7 बाइक भी जब्त की है। यह गिरोह धार से सटे जिलों से बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे और सस्ते दामों में बेच देते थे।
दरअसल क्षेत्र में हो रही चोरी की वारदातों को रोकने और अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही के लिए पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिह और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार ने जिले के एसडीओपी और थाना प्रभारियेां को निर्देशित किया था। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर सरदारपुर एसडीओपी आशुतोष पटेल और थाना प्रभारी कमल सिंह पंवार ने क्षेत्र के मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। बुधवार को मुखबिर की सूचना पर राजगढ़ से तीन नाबालिग आरोपियों को पुलिस ने अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की। जिसमें आरोपियों ने राजगढ़ से बाइक चोरी करना कबूल किया।
पुलिस ने चोरी की गई बाइक को जब्त किया। पूछताछ में आरोपियों ने धार, पीथमपुर, जोबट, आलीराजपुर और इंदौर से बाइक चोरी की 6 वारदातें कबूली। पुलिस ने आरोपियों से 7 मोटर साइकिल जप्त की है, जिनकी कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है।
बाइक चोर गिरोह के पर्दाफाश की कार्यवाही में राजगढ थाना प्रभारी कमलसिंह पंवार, चौकी प्रभारी तिरला रविन्द्र चौधरी, सहायक उप निरीक्षक सुनील राजपूत, प्रधान आरक्षक विपिन, आरक्षक सिरदार, लाख, सत्यपाल, विरेन्द्र, प्रदीप भदौरिया व सुनिल का सराहनीय योगदान रहा।