विधायक एवं महापौर ने किया रोबोटिक मशीन का शुभारंभ
उज्जैन, अग्निपथ। अब उज्जैन में सफाई का काम रोबोट करेगा। 10 मीटर की गहराई में उतरकर बैंडीकूट रोबोट 125 किलो वजन तक उठाकर शिफ्ट कर सकता है। पूरे काम की मॉनीटरिंग वीडियो से की जा सकेगी।
बुधवार को बैंडीकूट रोबोट मशीन का शुभारंभ विधायक पारस जैन और महापौर मुकेश टटवाल ने वार्ड 1 सिद्धवट क्षैत्र पर किया। सफाई मित्रों को बैंडीकूट रोबोट चलाने का प्रशिक्षण दिया। यह रोबोट सफाई मित्रों को सीवर से निकलने वाली हानिकारक गैस से बचा सकता है। प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि बैंडीकूट रोबोट कई मशीनों का काम करता है।
यह सीवर में फंसे कचरे के साथ ही रेत, पत्थर हो तो उसे भी निकाल सकता है। यह पावर रोडिंग ऐपरेट्स, पावर बकेट, सीवर इंस्पेक्शन कैमरा आदि का काम अकेले कर सकता है। इस दौरान अपर आयुक्त आदित्य नागर, सहायक आयुक्त कीर्ति चौहान, वर्कशाप प्रभारी विजय गोयल, स्टोर हेड देव विश्वकर्मा उपस्थित थे।