सब्जीवालों को हटाने पहुंचे आयुक्त और सीईओ से भिड़ गए भाजपा नेता 

महापौर के हस्तक्षेप के बाद मामले में पार्षद के कहने पर बनी व्यवस्था

उज्जैन, अग्निपथ। अपने वार्ड के लोगों की समस्या के लिए किस तरह से लड़ा जाता और अफसरों को मजबूर किया जाता है। यह जानना है तो आपको यह खबर पूरी पढऩी चाहिए। क्योंकि एक पार्षद ने पूरे नगर निगम को समझा दिया कि आम आदमी की समस्या को हल करने के लिए सारे नियम कायदे एक तरफ रखे जा सकते हैं।

दरअसल हुआ यूं कि नागझिरी पर सोयाबीन फैक्ट्री के सामने सब्जी बेचने वाले बैठते हैं। इन्हें हटाने के लिए कई रसूखदारों ने निगम अफसरों से कहा। अफसरों ने अतिक्रमण हटाने वाली गैंग को निर्देश दिए और मंगलवार को गैंग ने आनन-फानन में गरीबों को हटाने में कोई देरी नहीं की। इसकी सूचना पर भाजपा नेता और वार्ड पार्षद सुमन वाघेला के पति शंकर सिंह वाघेला मौके पर पहुंचे और कार्रवाई बगैर जानकारी के करने पर नाराजगी जताई।

महापौर से पूछा तो उन्होंने भी कोई जानकारी नहीं होने के बाद की। बाद में कार्रवाई रुक गई। बुधवार को फिर से निगम आयुक्त और स्मार्ट सिटी सीईओ आशीष पाठक मौके पर पहुंचे और फिर से सब्जी वालों को हटाने लगे। यह जानकारी पर वाघेला फिर पहुंचे और नाराजगी जताई। बाद में समझौता हुआ कि सडक़ से दूर सब्जी वाले ठेला लगाएंगे ताकि सडक़ जाम न हो।

महौपार आफिस में भिड़ गए थे अफसर निगम से

मंगलवार को वाघेला निगम अफसर निगम से भिड़ गए थे। उनका कहना था कि बगैर पार्षद की जानकारी के अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई नहीं होनी चाहिए। महापौर ने निगम को कहा तो निगम ने कह दिया वे सबको सूचना नहीं देंगे। तब महापौर ने कहा कि आप मुझे बता दें वे पार्षद को बता दूंगा। इस दौरान निगम और वाघेला के बीच गहमा-गहमी हो गई थी। हालांकि बाद में दोनों पक्ष को समझाकर शांत किया गया।

जनता के बीच पार्षद के बीच हम लोग रहते हैं। आने वाले चुनाव में लोगों के बीच हमें जाना है। अफसर बगैर सूचना के गरीबों को परेशान करेंगे तो हमें जबाव देना मुश्किल हो जाएगा। इसलिए महापौर से कहा है कि वार्ड में कार्रवाई की जानकारी हमें भी दें। ताकि लोगों को समझाकर उनका काम आसान किया जा सके। विवाद की स्थिति निर्मित न हो।

Next Post

इंस्टाग्राम पर पुजारी को अश्लील वीडियो भेज मांगे रुपये

Wed May 17 , 2023
उज्जैन, अग्निपथ। इंस्टग्राम पर पुजारी को अश्लील वीडियो भेज रुपये मांगने का मामला सामने आया है। पुजारी ने मामले की लिखित शिकायत महाकाल थाना पुलिस को की गई है। बताया जा रहा है कि हरसिद्धि मंदिर के पीछे रहने वाले पुजारी के पास कुछ दिन पहले इंस्टग्राम पर कॉल आया […]