6 करोड़ में बदल रही है परिसर की सूरत
उज्जैन, अग्निपथ। उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर की अंदरूनी साज-सज्जा की तैयारी भी मंदिर समिति ने कर ली है। इसके लिए 55 करोड़ रुपए की लागत से न्यू वेटिंग हॉल, नंदी हॉल, कार्तिकेय मंडपम और गणेश मंडप का स्वरूप बदलने की योजना है।
मंदिर परिसर अभी परिसर 25 हजार वर्गफीट में फैला है। जिसे बढ़ाकर 80 हजार वर्गफीट किया जा रहा है। मंदिर की आंतरिक सुंदरता बढ़ाने के लिए नंदी हॉल फर्श बदलने और नंदी की मूर्ति के सामने दोनों तरफ दीवारों पर चांदी से जडि़त मूर्तियां उकेर कर दीवारों पर लगाने की योजना है, अभी यहां दीवारों पर मार्बल लगा है। जल्द ही ये दीवारें चांदी से दमक उठेंगी। नंदी हॉल में एकॉस्टिक ट्रीटमेंट किया जाएगा, जिससे यहां होने वाली आरती और मंत्रोच्चार समेत अन्य आवाजें गूंजेगी नहीं, बल्कि सुनने में प्रिय लगेगी।
मंदिर की केबल को भी बदला जाएगा। नंदी हॉल में चांदी के काम लिए 3 करोड़ का टेंडर जारी कर दिया गया है। दूसरे चरण की डीपीआर बनी है, जिसमें 80 करोड़ का खर्च आएगा। मंदिर के आंतरिक भाग को खूबसूरत बनाने के लिए लाइटिंग से लेकर फ्लोर बदलने तक के सभी कार्य किए जाएंगे।महंत निवास और कंट्रोल रूम वाली जगह से लेकर चारों और फसाड ट्रीटमेंट होगा।
कार्तिकेय मंडपम तक टनल : लागत 2.5 करोड़
मंदिर परिसर में एक अंडरग्राउंड कॉरिडोर (टनल) का निर्माण शुरू किया जा रहा है। यह अंडरग्राउंड कॉरिडोर कार्तिकेय मंडपम तक पहुंचेगी। यहां आकर मिलने के बाद मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के लिए सहजता से दर्शन करने की व्यवस्था हो जाएगी। यूडीए के माध्यम से करीब 2.5 करोड़ की लागत से निर्मिंत होने वाली अंडरग्राउंड कॉरिडोर की लंबाई करीब 45 मीटर अंडरग्राउंड होकर करीब 20 फीट चौड़ी होगी। वहीं जमीन से ऊपर करीब 40 मीटर लंबाई रहेगी। गणेश मंडपम वाली टनल मार्ग के लिए आपातकालीन द्वार से नई सुरंग बनाई जा रही है।
वेटिंग हाल : लागत 20 करोड़
महाकाल लोक के दूसरे चरण में महाकाल मंदिर परिसर का भी विस्तार किया जा रहा है। अभी परिसर 25 हजार वर्गफीट में फैला है। जिसे बढ़ाकर 80 हजार वर्गफीट किया जा रहा है। परिसर में भक्तों के लिए नया वेटिंग हॉल और गलियारा भी बनाया जा रहा है। यह 20 करोड़ रुपये की योजना है। महाकाल मंदिर परिसर में नया वेटिंग हॉल बनने के बाद श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित किया जा सकेगा। आने वाले श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए इस हॉल में विश्राम कराया जाएगा, जहां उन्हें सभी प्रकार की सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी।