उज्जैन, अग्निपथ। इंस्टग्राम पर पुजारी को अश्लील वीडियो भेज रुपये मांगने का मामला सामने आया है। पुजारी ने मामले की लिखित शिकायत महाकाल थाना पुलिस को की गई है।
बताया जा रहा है कि हरसिद्धि मंदिर के पीछे रहने वाले पुजारी के पास कुछ दिन पहले इंस्टग्राम पर कॉल आया था, महिला ने पूजा अर्चना और दर्शन की बात की। कुछ देर बाद अश्लील वीडियो भेजा गया। महिला ने अश्लील वीडियो का डर बताकर रुपयों की मांग रखी और बार कोड भेजा। पुजारी ने दोस्त के मोबाइल से 15 सौ रुपये भेज दिये। रुपये आकाश प्रजापति नाम के व्यक्ति के खाते में गये, लेकिन महिला ने ओर अधिक रुपयों की बात कहीं। परेशान पुजारी ने मामले की लिखित शिकायत महाकाल थाने पहुंचकर की है। टीआई मुनेन्द्र गौतम ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
लिंक खोलते ही हैंग हुआ मोबाइल
नई सडक़ पर सांवरिया इलेक्ट्रिक की दुकान चलाने वाले ऋषभ दुबे के मोबाइल पर कॉल आया और लोन जल्द चुकाने की बात कहीं गई। ऋषभ ने किसी प्रकार का लोन नहीं लेने की बात कहीं। कॉल करने वाले ने कहा कि आपको लोन की डिटेल भेजी जा रही है, देख ले। ऋषभ ने लिंक आते ही उसे खोला।
उसी दौरान मोबाइल हैंग हो गया और अपने आप ऑपरेट होने लगा। ऋषभ के अनुसार मोबाइल हैंग होने के बाद बैंक पहुंचकर डिटेल पता की, सामने आया कि 50 हजार का लेनदेन हो चुका है। उसने अपना खाता बंद कराया दिया। अब मामले की शिकायत पुलिस से की जाएगी।