केबिन में बैठी लडक़ी से हंसी-मजाक कर रहा था ड्रायवर, ध्यान भटका और दुर्घटना घटी
उज्जैन/शाजापुर/ कायथा। मक्सी-उज्जैन मार्ग पर बुधवार देर रात करीब साढ़े 3 बजे एक बस और ट्राले में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में तीन यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, एक मां-बेटी ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। 13 घायलों को उज्जैन ले जाया गया है। बताया जा रहा है कि ड्राइवर ने एक केबिन में बैठी एक लडक़ी से हंसी-मजाक कर रहा था। इसी दौरान उसने बस से कंट्रोल खो दिया और हादसा हो गया।
बस माधवगढ़ (जालौन, उत्तर प्रदेश) से अहमदाबाद जा रही थी। मृतक उत्तरप्रदेश के रहने वाले थे। घटनास्थल पर जान गंवाने वालों में दो महिलाएं एक ही परिवार की थीं। दोनों शादी में शामिल होने गुजरात के अहमदाबाद जा रही थीं। दोनों बस में आगे की सीट पर बैठी हुई थीं।
मक्सी थाने के टीआई दीपेश व्यास ने बताया कि दोंगता के पास बस और उज्जैन की ओर से आ रहे ट्राले में सामने-सामने भिड़ंत हो गई।
जिसमें राम जानकी पति परमात्मा शरण और मीरा बाई पति गणेश प्रसाद प्रजापति और एक पुरुष की मौके पर ही मौत हो गई। सुमित्रा देवी (35) और राधा (12) दोनों मां-बेटी ने अस्पताल में दम तोड़ा। ट्राले के ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। बस में दो ड्राइवर- अमित और गोपाल थे। दुर्घटना के समय बस गोपाल चला रहा था। अमित सो रहा था। हादसे में ड्राइवर गोपाल भी बुरी तरह घायल हुआ है। उसके दोनों पैर में फ्रैक्चर है। उसका कहना है कि पता नहीं, कैसे हादसा हो गया।
हादसे में इनकी हुई मौत
1. मीराबाई पति गणेश प्रसाद प्रजापत (45) निवासी गोरा भूपका, थाना गोहन जिला जालोन, उत्तर प्रदेश (मौके पर मौत)
2. राम जानकी पति परमात्मा शरण (40) निवासी गोरा भूपका थाना गोहन जिला जालोन, उत्तर प्रदेश (मौके पर मौत)
3. राधा पिता रामकिलोनी (18) निवासी पुशरामा, जिला जालौन, उत्तर प्रदेश (अस्पताल में मौत)
4. सुमित्रा पति रामकिलोनी (50) निवासी पुशरामा, जिला जालौन, उत्तर प्रदेश (अस्पताल में मौत)
5. एक अज्ञात पुरुष (मौके पर मौत)
ये यात्री हुए घायल
संदीप (25), अमित (28), परमात्मा (50), नीरू (22), कौशल्या (38), शीला (32), पुष्पा देवी(40), अंजलि (13), काजल (16), गोपाल (25), केदार सिंह (34), गोपाल पोरवाल (30), राम किलोनी (51)।
प्रत्यक्षदर्शी यात्री की जुबानी
बस में सवार यात्री मानवेंद्र ने बताया कि अहमदाबाद की एक फैक्ट्री में मेरी नौकरी लगी है। शुक्रवार को ज्वाइन करना था। यह मेरी पहली नौकरी है। बड़े उत्साह के साथ चाचा के लडक़े और भतीजे के साथ जा रहा था। गुरुवार को अहमदाबाद पहुंचना था, लेकिन एक्सीडेंट हो गया। मैं रात में जाग रहा था। ड्राइवर बस काफी तेज चला रहा था। मक्सी से पहले उसने ढाबे से एक लडक़ी को अपने केबिन में बैठा लिया। वह बस चलाते हुए लडक़ी से हंसी – मजाक कर रहा था। बस को 100 से ज्यादा की स्पीड से भगाते हुए ले जा रहा था। केबिन में बैठी लडक़ी के कारण ही ड्राइवर का ध्यान भटका और बस, ट्राले से टकरा गई।लडक़ी को केबिन में बैठाने की बात पर उसने बताया कि केबिन में कई यात्री बैठते हैं। इसके बाद ड्राइवर कुछ ज्यादा नहीं बोल सका।