कथक में अपना जौहर दिखा रहे कला साधक

त्रिदिवसीय किंकिणी कीर्तन राष्ट्रीय नृत्योत्सव: देशभर के 150 से अधिक कलाकार दे रहे प्रस्तुति

उज्जैन, अग्निपथ। पंडित सूर्यनारायण व्यास संकुल, कालिदास संस्कृत अकादमी में त्रिदिवसीय नृत्य महोत्सव किंकिणी कीर्तन राष्ट्रीय नृत्योत्सव 2023 का शुभारंभ 18 मई को हुआ।

संस्थान की निदेशक एवं कथक नृत्यांगना इंजी प्रतिभा रघुवंशी एलची ने बताया कि इस त्रिदिवसीय आयोजन में कथक नृत्य/उपशास्त्रीय नृत्य की एकल, युगल एवं समूह नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें पुणे, मुम्बई, दिल्ली, जबलपुर, ग्वालियर, गुजरात, इंदौर, भोपाल सहित देश के विभिन्न शहरों से पधारे 150 से भी अधिक बाल एवं युवा कला साधक विगत दो दिनों तक नृत्य प्रस्तुतियाँ देंगे।

उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में संजय शर्मा प्रांतीय महामंत्री संस्कार भारती, कथक नृत्य राष्ट्रीय संस्थान की वरिष्ठ नृत्य गुरु एवं अंतरराष्ट्रीय कथक नृत्यांगना डॉ समीक्षा शर्मा और श्रीराम भारतीय कला केंद्र नई दिल्ली के वरिष्ठ नृत्य गुरु धीरेंद्र तिवारी विशिष्ठ अतिथि एवं निर्णायक के तौर पर उपस्थित रहे। संचालन पद्मजा रघुवंशी ने किया।

डॉ. शोभा कौसर का सम्मान

कार्यक्रम के अंतिम दिन 20 मई को नृत्य प्रतियोगिता का परिणाम एवं पुरुस्कार वितरण समारोह होगा। चंडीगढ़ से पधारी जयपुर घराने की वरिष्ठ कथक नृत्य गुरु संगीत नाटक अकादमी पुरुस्कृत विदुषी डॉ शोभा कौसर को देश का अतिप्रतिष्ठित गुरु स्व. कुन्दनलाल गंगानी स्मृति नृत्यालंकार 2023 प्रदान किया जाएगा। साथ ही प्रतिभा संगीत कला संस्थान, उज्जैन की सु शिष्याओं द्वारा इंजी. प्रतिभा रघुवंशी एलची के नृत्य निर्देशन में समूह कथक नृत्य प्रस्तुति दी जाएगी।

Next Post

ट्राले से भिड़ी यात्री बस, 5 की मौत

Thu May 18 , 2023
केबिन में बैठी लडक़ी से हंसी-मजाक कर रहा था ड्रायवर, ध्यान भटका और दुर्घटना घटी उज्जैन/शाजापुर/ कायथा। मक्सी-उज्जैन मार्ग पर बुधवार देर रात करीब साढ़े 3 बजे एक बस और ट्राले में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में तीन यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, एक मां-बेटी […]