मुख्यमंत्री हेल्पलाइन शिकायतों के निराकरण में उज्जैन को ए-ग्रेड

पिछले कई महीनों से प्रदेश में सबसे आगे काबिज है उज्जैन

उज्जैन, अग्निपथ। मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायतों का तत्काल निराकरण करने में जिलाधीश कुमार पुरुषोत्तम की सतत मॉनिटरिंग से उज्जैन पिछले कई माह से प्रदेश ग्रेडिंग में ए ग्रेड प्राप्त कर रहा है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए अपर कलेक्टर मृणाल मीणा ने बताया कि मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में दर्ज की गई शिकायतों की सतत मॉनिटरिंग कि जाकर उनका निराकरण करने का कार्य लगातार जारी है। इस वर्ष जनवरी में प्रदेश में हेल्पलाइन शिकायतों की ग्रेडिंग किए जाने पर ए ग्रेड के साथ उज्जैन चौथे स्थान पर था।

फरवरी में शिकायतों का तत्काल निराकरण करने से उज्जैन प्रदेश में दूसरे स्थान पर ग्रेडिंग में आया था वहीं मार्च माह में प्राप्त 8490 शिकायतों में से 81 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निराकरण कर 1 ग्रेड प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहा।

अपर कलेक्टर द्वारा दृढ़ विश्वास के साथ कहा कि उज्जैन को अप्रैल मई माह में शिकायतों का त्वरित गति से निराकरण कर उज्जैन को प्रदेश में सबसे अव्वल नंबर 1 पर लाने का प्रयास सभी विभागों के अधिकारियों के सहयोग से किया जाएगा।

Next Post

कथक में अपना जौहर दिखा रहे कला साधक

Thu May 18 , 2023
त्रिदिवसीय किंकिणी कीर्तन राष्ट्रीय नृत्योत्सव: देशभर के 150 से अधिक कलाकार दे रहे प्रस्तुति उज्जैन, अग्निपथ। पंडित सूर्यनारायण व्यास संकुल, कालिदास संस्कृत अकादमी में त्रिदिवसीय नृत्य महोत्सव किंकिणी कीर्तन राष्ट्रीय नृत्योत्सव 2023 का शुभारंभ 18 मई को हुआ। संस्थान की निदेशक एवं कथक नृत्यांगना इंजी प्रतिभा रघुवंशी एलची ने बताया […]