खराब रिजल्ट के खिलाफ अशासकीय स्कूल संचालकों का शंखनाद

मंत्री, विधायक सहित अधिकारियों तक पहुंचाई आवाज-बिगडऩे नहीं देंगे बच्चों का भविष्य

उज्जैन, अग्निपथ। राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा पांचवी आठवीं बोर्ड परीक्षा मूल्यांकन में की गई भारी लापरवाही एवं गलतियों के कारण हजारों विद्यार्थियों के भविष्य पर प्रश्नचिन्ह लगता हुआ देख अशासकीय स्कूल संचालकों द्वारा आंदोलन का शंखनाद किया जाकर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव, विधायक पारस जैन , संयुक्त संचालक एवं जिला शिक्षा अधिकारी को मांग पत्र अनुसार कार्रवाई नहीं करने पर क्रमबद्ध आंदोलन किया जाएगा।

संभागीय अशासकीय शाला संगठन अध्यक्ष एसएन शर्मा दिनेश राज एवं शैलेंद्र पाल अशासकीय शाला प्रतिनिधि संगठन के प्रभारी जितेंद्र शिंदे महेश जायसवाल एवं जितेंद्र निगम के नेतृत्व में दोनों संगठनों के 100 से अधिक स्कूल संचालकों द्वारा संयुक्त संचालक शिक्षा श्री रविंद्र सिंह जिला शिक्षा अधिकारी श्री आनंद शर्मा से बोर्ड परीक्षा का मूल्यांकन मे की गई भारी लापरवाही एवं गड़बड़ी की स प्रमाण जानकारी देते हुए बताया कि यह कैसे संभव है कि शहर के लगभग 150 स्कूल मैं पढऩे वाले शासकीय एवं अशासकीय स्कूलों के विद्यार्थियों को सभी विषयों में 0 अंक प्राप्त हो।

संभागीय अध्यक्ष श्री शर्मा ने शिक्षा अधिकारियों को आगे बताया कि मूल्यांकन में कई विद्यार्थियों को सभी विषयों में एक जैसे अंक दिए गए वही कई विद्यार्थी अंग्रेजी गणित जैसे कठिन विषयों में उत्तीर्ण होने के बाद हिंदी जैसे अन्य विषयों में जीरो नंबर आए हैं अधिकारियों को ऐसी अंकसूची भी दिखाई गई जिसमें विद्यार्थी द्वारा सभी परीक्षा देने के बाद 1 या दो विषय में अनुपस्थित दर्शाया गया है।

संयुक्त संचालक ने सभी शिकायतों को गंभीरता से सुनते हुए सभी स्कूल संचालकों को आश्वस्त किया कि आपके द्वारा मूल्यांकन में की गई लापरवाही से राज्य शिक्षा केंद्र आयुक्त को अवगत कराया जाएगा एवं जिन विद्यार्थियों के परीक्षा फल शून्य आए हैं उनकी कॉपियों का पुनर्मूल्यांकन किया जाएगा। सभी स्कूल संचालक अपने अपने स्कूल के ऐसे बच्चों की सूची उपलब्ध कराएं जो तीन चार विषयों में पास है 1 या दो विषय में जीरो नंबर आए हैं या कम नंबर आए हैं स्कूल संचालक जिन बच्चों को 19 नंबर पर अनुत्तीर्ण घोषित किया गया है वे रिजल्ट कॉपी में ऐसे नंबरों को मार्किंग कर बीआरसी संजय शर्मा को गुरुवार शाम 5 बजे तक उपलब्ध करा दें।

बोर्ड परीक्षा परिणाम की जांच कर बच्चों के साथ न्याय करें

इसके पश्चात मूल्यांकन में भारी धांधली और गड़बड़ी करने की शिकायत को लेकर दोनों संगठन के पदाधिकारी उच्च शिक्षा मंत्री श्री मोहन यादव से सर्किट हाउस पर मिले जहां उन्हें बोर्ड परीक्षा मूल्यांकन से हजारों विद्यार्थियों के भविष्य चौपट होने की सारी जानकारी से अवगत कराया उच्च शिक्षा मंत्री द्वारा तत्काल शिक्षा मंत्री श्री इंदर सिंह परमार से फोन पर चर्चा कर उज्जैन को प्रदेश में उज्जैन के 51 वे नंबर जानकारी देते हुए इसका उचित हल किए जाने हेतु कहा शिक्षा मंत्री द्वारा आश्वस्त किया कि परीक्षा परिणाम को एक बार पुन: जांच की जाकर स्कूल संचालकों की समस्याओं का हल किया जाएगा वहीं उच्च शिक्षा मंत्री द्वारा जिलाधीश कुमार पुरुषोत्तम से भी फोन पर चर्चा कर स्कूल संचालकों के आक्रोश एवं हजारों विद्यार्थियों के बिगड़ते भविष्य की जानकारी देते हुए जांच कराने हेतु कहा इस पर जिलाधीश द्वारा परीक्षा परिणाम की जांच कराए जाने की बात कही।

स्कूल संचालकों को उत्तर पुस्तिका दिखाई जाकर न्याय करें

संभागीय अशासकीय शाला संगठन एवं प्रतिनिधि संगठन के पदाधिकारी एवं सदस्य पूर्व शिक्षा मंत्री एवं विधायक पारस जैन से निवास स्थल पर मिलकर उन्हें भी मूल्यांकन हजारों बच्चों के भविष्य बिगडऩे की जानकारी दी गई आपके द्वारा तत्काल शिक्षा मंत्री एवं उनके निजी सचिव से चर्चा कर शहर के डेढ़ सौ स्कूलों के हजारों विद्यार्थियों को सभी विषयों में 0 अंक आने पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहां की बच्चों का भविष्य किसी भी स्थिति में खराब ना हो स्कूल संचालकों को संतुष्ट करने के लिए उत्तर पुस्तिकाओं का पुनर मूल्यांकन किया जाए और जो स्कूल संचालक साथिया देखना चाहते हैं उन्हें कापियां दिखाई जाए।

स्कूल संचालक एवं पालक विद्यार्थी सभी एक साथ करेंगे उग्र आंदोलन

गांधारी बने मूल्यांकन करने वाले शिक्षकों द्वारा की गई भारी लापरवाही से जिन हजारों विद्यार्थियों का भविष्य 0 नंबर से चौपट हो गया उनके पालक एवं विद्यार्थी भयंकर आक्रोशित हैं और वह सब स्कूल संचालकों के साथ हर तरह के आंदोलन करने में पूरी तरह से तैयार हैं कई स्कूलों के शिक्षक पालक संघ द्वारा भी इस अन्याय के खिलाफ मासूम बच्चों का भविष्य बिगाडऩे वालों को के खिलाफ आंदोलन करने की सहमति व्यक्त की है। अशासकीय स्कूल संगठनों द्वारा उन्हें आश्वस्त किया है कि शिक्षा अधिकारियों उच्च शिक्षा मंत्री के अलावा शिक्षा मंत्री आदि ने आश्वासन दिया है कि दो-तीन दिन में आपकी सारी मांगों का निराकरण कर दिया जाएगा यदि इसके बाद भी न्याय नहीं होता है स्कूल संचालक पालक विद्यार्थी सभी मिलकर उग्र आंदोलन करेंगे और इस आंदोलन की जवाबदारी मूल्यांकन में भारी लापरवाही करने वालों एवं राज्य शिक्षा केंद्र की होगी।

Next Post

क्यूआर कोड स्कैन करते ही वेधशाला में यंत्रों की जानकारी देगा ऑडियो गाइड

Thu May 18 , 2023
पर्यटन मंत्री ने लांच की नई सुविधा, उज्जैन के वेधशाला और त्रिवेणी म्यूजियम भी शामिल उज्जैन, अग्निपथ। उज्जैन के वेधशाला एवं त्रिवेणी संग्रहालय में पर्यटकों को हिंदी एवं अंग्रेजी भाषा में रोचक जानकारी देने के लिए गुरुवार से मध्यप्रदेश शासन ने ऑडियो गाइड योजना शुरू की है। योजना का शुभारंभ […]