गुंडों के मकानों की ड्रोन से शूटिंग करवाई, फिर जेसीबी चलाई

ढोल बजाकर पुलिस ने मुनादी कर तोड़े छह बदमाशों के मकान

उज्जैन, अग्निपथ। शहर में पुलिस ने बदमाशों के अवैध निर्माणों पर ड्रोन से नजर रखना शुरू कर दी। इसी के चलते गुरुवार को ड्रोन से शूटिंग के बाद पुलिस और नगर निगम ने तीन क्षेत्रों में आधा दर्जन बदमाशों के मकानों पर जेसीबी चला दी। खास खास बात यह है कि कार्रवाई से पहले इस बार भी ढोल बाजे बजाकर बदमाशों की करतूत की मुनादी की, जिससे अन्य लोग गुंडागर्दी के परिणाम देख ले।

अपराधों पर अंकुश के लिए एसपी सचिन शर्मा ने बदमाशों की अवैध मकान तोडऩे की मुहिम तेज कर दी। इसी के चलते पुलिस ने चिन्हित किए बदमाशों के मकानों की गुरुवार तडक़े ड्रोन से शुटिंग करवाई। छह बदमाशों के अवैध निर्माण पाए जाने पर सुबह 9 बजे एएसपी आकाश भूरिया, चंद्रपालसिंह यादव भारी फोर्स व निगम टीम के साथ चिमनगंज क्षेत्र पहुंचे।

यहां पुलिस ने ढोल बाजे बजवाकर पहले विराट नगर निवासी युसूफ उर्फ नवाब, नाहरू उर्फ हुसैन पिता मतीन खान, सम्राट नगर के नईम उर्फ काला पिता फाजिल बेग के अपराधिक रिकार्ड बताकर मुनादी करवाई फिर चारों के अवैध मकानों पर जेसीबी चलवा दी। तत्पश्चात शिवशक्ति नगर निवासी नीरज पिता भंवरसिंह सिसौदिया के मकान को भी ध्वस्त कर दिया। दोपहर में कोट मोहल्ला के जाकिर उर्फ बंटी की तीन मंजिला बिल्डिंग के एक अवैध माले और वसीम बंबईयां के मकान पर भी जेसीबी चला दी।

कार्रवाई से पहले इस तरह ड्रोन से कराई इलाके की शूटिंग

इसलिए तोड़़ेे मकान

पुलिस रिकार्डनुसार युसूफ को हाल ही में नाबालिग से रेप करने पर जेल भेजा गया है। नाहरू उर्फ हुसैन को कुछ समय पहले ह ता वसूली का केस दर्ज हुआ था। उस पर 26 अपराध दर्ज है। नीरज सिसौदिया के विरुद्ध 21 और नईम उर्फ काला पर 26 प्रकरण है। कोट मोहल्ला के बंटी उर्फ जाकिर पर 18 और वसीम बंबईया पर 22 केस है। कार्रवाई के दौरान सीएसपी व टीआई मुनेंद्र गौतम, व भारी फोर्स तैनात थे।

51 दिन में आठ मकान, छह के पैर तोड़े

एसपी शर्मा के 28 मार्च को पदभार गृहण करते ही शहर में अपराधों में वृद्धि होने लगी थी। इस पर एसपी शर्मा ने राजू द्रोणावत हत्याकांड में सख् त रुख अख्तियार कर लिया। परिणाम हत्याकांड के मुख्य आरोपी धर्मेद व जितेंद्र के मकान ध्वस्त हो गए। दोनों के धरपकड़ दौरान गिरने से पैर टूट गए ओर मास्टर माईंड बाबू को शार्ट ऐनकाउंटर में दोनों पैरों में गोली लग गई। पंवासा में उत्पात मचाने पर वाले गुरु सहित तीन आरोपी भी टूटी फूटी हालत में पकड़ाए।

आज इनकी बारी

दो थाना क्षेत्रों में आधा दर्जन बदमाशों पर कार्रवाई के बाद शुक्रवार को पुलिस पंवासा स्थित बजरंग नगर के महेंद्र उर्फ गुरु ठाकुर, दीपक चावड़ा, गोलू उर्फ लक्ष्मण राजपूत व सुनील उर्फ सब्जी के मकानों पर जेसीबी चलवाएगी। चारों ने दो नाबालिग व तीन अन्य के साथ मिलकर15 मई को मक्सीरोड पर डायल 100 सहित 20 वाहनों में तोडफ़ोड़ कर उत्पात मचाया था।

ड्रोन से आदतन बदमाशों के मकानों की शुटिंग कर जांच की जा रही है। अब अपराध किए तो स त कार्रवाई के साथ ही उनके अवैध मकान टूटना भी तय है।

-सचिन शर्मा,एसपी

Next Post

माधव नगर अस्पताल में ड्रेसर का काम वार्डबॉय के जिम्मे

Thu May 18 , 2023
4 ड्रेसरों को उनके मूल कार्य को छोडक़र दिया गया अन्य विभागीय कार्य उज्जैन, अग्निपथ। स्वास्थ्य विभाग किस तरह से मेन पॉवर की कमी से जूझ रहा है। यह वहां पर कार्यरत प्रभारी और स्टाफ ही जानता है। आप को जानकर आश्चर्य होगा कि मेन पॉवर की कमी के कारण […]