महाकाल मंदिर में दर्शन के नाम पर ठग रैकेट का आरोप लगाया, कलेक्टर को शिकायत
उज्जैन, अग्निपथ। श्री महाकालेश्वर मंदिर में कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता एडवोकेट विवेक गुप्ता के गेस्ट को अलग नामों की दर्शन पर्ची देने का मामला सामने आया है।
एड. गुप्ता ने बताया कि बुधवार दोपहर को उनके गेस्ट को प्रोटोकाल कार्यालय से शीघ्र दर्शन की रसीद दिलवाई तो उन्हें किसी और के नाम की रसीद थमा दी गई। जब आपत्ति ली तो काउंटर से कहा गया कि इस रसीद से भी दर्शन हो जायेंगे। गुप्ता के मुताबिक जब उन्होंने अधिकारियों को इस बात से अवगत कराया तो उन्हेें उनके नाम से दूसरी रसीद दी गई। इस बाबत एडवोकेट गुप्ता को अधिकारियों ने बताया कि यह सिर्फ मानवीय भूल है। लेकिन गुप्ता का कहना है कि यह मानवीय भूल नहीं है, बल्कि मंदिर में अधिकारियों-कर्मचारियों की मिलीभगत से ठगी का रैकेट चल रहा है।
बंद करें सशुल्क दर्शन व्यवस्था
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता विवेक गुप्ता एडवोकेट ने. मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम एवं मंदिर प्रशासक संदीप सोनी से मांग की है कि मंदिर में सशुल्क दर्शन व्यवस्था तुरंत बंद की जावे। कांग्रेस पार्टी इसका घोर विरोध करती है. कांग्रेस की सरकार बनते ही यह व्यवस्था पूर्ण रूप से बंद कर दी जाएगी।सशुल्क दर्शन व्यवस्था से से महाकाल मंदिर की वैश्विक बदनामी हो रही है और इसके लिए मंदिर प्रबंधन ही पूर्णतया जिम्मेदार है। वीआईपी दर्शन व्यवस्था तो भाजपा से जुड़े नेताओं ने अपने हाथ में ले रखी है तथा उनके साथ भाजपा समर्थित कर्मचारियों का रैकेट भी शामिल है।
मंदिर समिति और अधिकारियों पर लगाये आरोप
- बाबा महाकाल के आंगन में भारी भ्रष्टाचार, अव्यवस्थाओं का आलम। महाकाल कॉरिडोर के निर्माण एवं विकास कार्यों में भ्रष्टाचार की जांच लोकायुक्त में लंबित है।
- कई कर्मचारियों के विरुद्ध. क्यूआर कोड मामले. को लेकर लोकायुक्त में जांच लंबित है।
- दर्शन के नाम पर वसूली की जा रही है। हज़ारों रुपये में रैकेट द्वारा भस्म आरती बिक रही, 1 ही रसीद से बार-बार दर्शन कराए जा रहे और पैसे ठगने का खेल चल रहा।
- संघ से जुड़े भक्त निवास में ठहरने वाले दर्शनार्थियों से भारी शुल्क लेकर उन्हें भस्म आरती, दर्शन सुविधा आदि कराया जा रहा है।