ऑनलाइन ट्रांजेक्शन से कई बार खातों में रुपए डलवाने के बाद भी नहीं भेजा स्कूटर
धार, अग्निपथ। इलेक्ट्रिक स्कूटर (ई-स्कूटर) की बुकिंग के नाम शहर के एक युवक से हजारों रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। ठगों ने युवक से कई बार अपने खातों में रुपए डलवा लिए। युवक को शंका होने पर जब उसने रिफंड मांगा तो कंपनी के लोगों ने फोन रिसिव करना बंद कर दिया। युवक ने नौगांव थाने पर शिकायती आवेदन दिया है।
पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धोखाधडी की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। नौगांव पुलिस सायबर सेल की मदद से खाता नंबर के साथ कंपनी की वेबसाइट की भी जांच कर रही है।
पुलिस के अनुसार रामकृष्ण कॉलोनी निवासी विजय पिता बाबुलाल चौहान ने आवेदन में बताया कि जनवरी में ओला कंपनी की ई-स्कूटर खरीदने के लिए गुगल पर सर्च किया तो सर्च रिजल्ट में कंपनी की वेबसाइट दिखाई गई थी। जिस पर मोबइल नंबर 9754212019 से रजिस्ट्रेशन किया था।
अगले ही दिन मोबाइल नंबर 8274810205 से कंपनी की ओर से कॉल आया और स्कूटर पर 18 हजार रुपए की छूट देने की बात कहते हुए स्कूटर 1 लाख 39 हजार 999 रुपए में देने को कहा था। स्कूटर को बुक करने पर कंपनी ने बुकिंग अमाउंट के तौर पर 20 हजार रुपए मोबइल नंबर 7079553041 पर ट्रांसफर करवा लिए। दूसरे दिन फिर कॉल आया और स्कूटर ट्रांसफर के नाम पर 12 हजार 999 रुपए ट्रांसफर करवा लिए।
बीमे के नाम पर भी की ठगी
कंपनी के लोग यही नहीं रुके, उन्होंने युवक से बीमे के नाम पर भी 11 हजार 160 रुपए की मांग कि तो युवक ने कंपनी के खातों में पैसे ट्रांसफर कर दिए। अगले दिन कंपनी ने एनओसी के लिए 10 हजार रुपए की मांग की तो पूरा ठगी का मामला सामने आया। युवक को कंपनी पर शंका हुई तो उसने बुकिंग कैसिंल कर पैसे रिफंड करने की बात कंपनी के लोगों से कही। जिस पर कंपनी के लोगो ने रिफंड करने से मना कर दिया। युवक ने कंपनी के खिलाफ एक शिकायती आवेदन पुलिस को दिया। पुलिस ने आवेदन के आधार पर अज्ञात के खिलाफ धारा 420 में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की है। पुलिस मामले में सायबर सेल की मदद के साथ कंपनी की वेबसाइट की जानकारी जुटा रही है।
बड़े शहरों में हो चुकी है ओला कंपनी के नाम पर धोखाधड़ी
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटी की बुकिंग का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले नंवबर में दिल्ली के बाहरी उत्तरी जिले में सायबर पुलिस ने ओला कंपनी के स्कूटर बुकिंग के नाम एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश कर 20 से अधिक लोगों को गिरफतार किया था। पंजाब के अबोहर में ऑला स्कूटर की बुकिंग के नाम पर एक युवक से 1 लाख 88 हजार रुपए की धोखाधड़ी की गई थी। पुलिस ने मामले में अज्ञात पर धोखाधड़ी का केस दर्ज किया था।