जीरो परीक्षा परिणाम : 150 स्कूलों की सूची राज्य शिक्षा केंद्र आयुक्त ने भोपाल मंगवाई
उज्जैन, अग्निपथ। राज्य शिक्षा केंद्र के तुगलकी निर्णय एवं मूल्यांकन में हुई भारी लापरवाही से हजारों बच्चों का भविष्य बिगडऩे से कई बच्चे डिप्रेशन के शिकार हो गए यदि समय रहते परीक्षा परिणाम में सुधार नहीं किया गया तो किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से इनकार नहीं किया जा सकता।
संभागीय अशासकीय शाला संगठन अध्यक्ष एसएन शर्मा द्वारा शिक्षा विभाग के अधिकारियों को स्कूलों की नामजद शिकायत करने के बाद 19 मई को राज्य शिक्षा केंद्र आयुक्त धनपति राजू से चर्चा कर परीक्षा परिणाम में हुई लापरवाही विसंगति आदि की जानकारी दी। आयुक्त महोदय द्वारा तत्काल ऐसे स्कूलों की सूची भेजने को कहा जिनका परीक्षा परिणाम जीरो आया है।
संगठन द्वारा पांचवी के 78 स्कूल आठवीं के 53 ऐसे स्कूलों की सूची व्हाट्सएप पर आयुक्त महोदय को भेजी जिन में पढऩे वाले हजारों बच्चों का परीक्षा परिणाम जीरो आया है। जिला शिक्षा अधिकारी आनंद शर्मा से आगामी कार्यवाही के बारे में पूछने पर उन्होंने बताया कि परीक्षा परिणाम से प्रभावित जीरो नंबर वाले एवं सभी विषयों में पास एक विषय में फेल के अलावा ऐसे विद्यार्थी जिन्हें 19 नंबर पर फेल घोषित किया गया है ऐसी सभी जानकारी संगठन के माध्यम से स्कूलों से बीआरसी संजय शर्मा द्वारा संपर्क कर मंगवा ली गई है।
अशासकीय स्कूलों से परीक्षा परिणाम को लेकर प्राप्त शिकायतों का निरीक्षण किया जाकर संयुक्त संचालक शिक्षा को प्रस्तुत की जाएंगी उनके द्वारा राज्य शिक्षा केंद्र आयुक्त को सारी स्थिति प्रमाणों से अवगत कराया जाएगा। यहां यह उल्लेखनीय है कि 12 वर्ष पूर्व कक्षा पांचवी और आठवीं की बोर्ड परीक्षा ली गई थी।
वही कोरोना के 2 साल स्कूल नहीं लगने एकाएक बीच सत्र में राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा तुगलकी आदेश जारी कर मासूम बच्चों बच्चों पर बोर्ड पैटर्न पर परीक्षा लेने का आदेश थोप दिया। उसके बाद मूल्यांकन मैं लापरवाही ने मासूम बच्चों को मानसिक रूप से कमजोर कार डिप्रेशन की स्थिति में पहुंचा दिया। कक्षा पांचवी में 6424 विद्यार्थियों में से मात्र 1841 पास एवं 4583 बच्चे फेल कर दिए इसी प्रकार कक्षा आठवीं में 6304 बच्चों में से 1772 पास एवं 4532 फेल कर दिए।
अव्वल उज्जैन को ला दिया जीरो पर
प्रदेश में उज्जैन स्वच्छता अभियान गेहूं खरीदी मुख्यमंत्री हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण करने में जहां टॉप 3 में आकर उज्जैन की गरिमा एवं उपलब्धि में सफलता के शिखर पर विराजित है वही पांचवी आठवीं बोर्ड परीक्षा में प्रदेश के 52 जिलों में 51 में नंबर पर आकर श्री कृष्ण सुदामा की शिक्षा स्थली को कलंकित कर डाला।