नशा मुक्ति केंद्र से भागा था युवक, हिरासत में लिया
उज्जैन, अग्निपथ। कोर्ट में शुक्रवार को एक नशेड़ी की हरकत से हडक़ंप मच गया। हुआ यंू कि आगर रोड से बुलेट चुराकर भागे युवक ने कोर्ट पहुंचकर खुद को कोर्ट रूम में बंद कर लिया ओर चिल्लाया किमर्डर कर सरेंडर करने आया हूं। सूचना पर पहुंची माधवनगर पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया।
लोहे का पूल निवासी अरबाज पिता शाकिर को नशे की लत होने के कारण परिजनों ने मक्सीरोड स्थित नरसली के नशा मुक्ति केंद्र जमात में भर्ती कर रखा था। शुक्रवार सुबह अरबाज जमात से भागा और आगर जाने वाली बस में बैठ गया। पैसे नहीं होने के बावजूद विवाद करने पर कंडक्टर ने उसे जैथल के समीप उतार दिया। इस पर सुबह करीब 9.30 बजे वह ग्राम परसली स्थित एक की दुकान के बाहर खड़ी बुलेट एमपी 13 ईआर 1028 चुराकर भागा और जिला कोर्ट पहुंच गया।
यहां मर्डर कर सरेंडर करने आया हू चिल्लाते हुए जेएमएफसी कोर्ट में घूस गया और खुद को कोर्ट रूम में बंद कर लिया। न्यायालय शुरू होने के पहले हुई इस घटना से कोर्ट में तैनात कर्मचारियों में हडक़ंप मच गया। सूचना पर टीआई मनीष लौधा मौके पर पहुंचे और अरबाज को पकडक़र थाने ले गए।
अर्ध विक्षिप्त की कहानी
अरबाज के पकड़ाने की सूचना पर उसके परिजन थाने पहुंचे और उसे नशेड़ी व मानसिक विक्षिप्त बताते हुए ईलाज के कागज बताने लगे, लेकिन उनकी कहानी गले नहीं उतरी। वजह अरबाज अगर अर्ध विक्षिप्त है तो फिर बुलेट कैसे चुराकर भागा और उसे कोर्ट का रास्ता व कोर्ट रूम कैसे पता था।
घट्टिया में केस दर्ज
अरबाज कदवाली निवासी रणवीर सिंह पंवार की बुलेट लेकर भागा था। इस लिए पंवार की रिपोर्ट पर घट्टिया थाने ने बुलेट चोरी का केस दर्ज किया है। टीआई विक्रम सिंह चौहान अरबाज को बुलेट चुराकर कोर्ट तक जाने के कारण अर्ध विक्षप्त मानने को तैयार नहीं है। वही टीआई मनीष लोधा ने बताया कि कोर्ट की तरफ से शिकायत होने पर अरबाज के विरुद्ध केस दर्ज करेंगे। अन्यथा उसे घट्टिया थाने को सौंप देंगे।