वृद्ध महिला को अगवा कर लूट करने वाले बदमाश गिरफ्तार

लूट का माल बरामद

शाजापुर, अग्निपथ। बस का इंतजार कर रही वृद्ध महिला को अगवा कर उसके साथ लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से लूट का माल भी बरामद कर लिया है।

पुलिस के अनुसार उज्जैन निवासी सीताबाई 1 मई को शाजापुर बस स्टैंड पर पोती के साथ बस का इंतजार कर रही थी। तभी अज्ञात बदमाश बंदूक की नोक पर वृद्धा और उसकी पोती को बाइक पर अगवा कर कानड़ ले गए और वहां उनके साथ मारपीट कर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। मामले में शाजापुर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की।

शनिवार को कोतवाली थाने पर प्रेसवार्ता आयोजित कर थाना प्रभारी संतोष वाघेला ने बताया कि विवेचना के दौरान ग्राम हनौती निवासी बनेसिंह पिता चंदरसिंह (45) और माखन उर्फ लाखनसिंह पिता रामचंद्र गुर्जर (36) द्वारा लूट करना सामने आया। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त बाइक एवं लूटी गई राशि और आभूषण बरामद किए गए हैं।

सीसीटीवी फुटेज बने सहायक

वृद्धा के साथ लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दोनों बदमाश आपराधिक प्रवृत्ति के बताए जा रहे हैं। पत्रकारों से चर्चा के दौरान थाना प्रभारी वाघेला ने बताया कि 1 मई को बदमाश शाजापुर बस स्टैंड से दोपहर करीब 3.30 बजे उज्जैन निवासी सीताबाई और उसकी पोती को जबरन बाइक पर बैठाकर अपने साथ कानड़ ले गए और वहां महिला के पैर के आंवले, मंगलसूत्र, नाक की लौंग, कान के झुमके सहित 3500 रुपये नगदी लूट लिए थे।

कोतवाली टीआई ने बताया कि जांच के दौरान मिले सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की शिनाख्त की गई और उन्हे गिरफ्तार किया। दोनों बदमाशों का आपराधिक रिकार्ड है। जिनके कब्जे से महिला से लूटा सामान और घटना में प्रयुक्त बाइक जब्त की है। कार्रवाई में एसआई घनश्याम बैरागी, आरक्षक शैलेंद्रसिंह गुर्जर, आरक्षक शैलेंद्र शर्मा, आरक्षक संजीत, आरक्षक मोहन, आरक्षक टीना राजपूत, आरक्षक रामस्वरूप यादव और सायबर टीम की भूमिका रही।

Next Post

महापौर की पहल पर श्री महाकालेश्वर मंदिर में शहरवासियों के लिए अलग दर्शन व्यवस्था

Sat May 20 , 2023
जुलाई से शुरू होगा श्रद्धालुओं के लिए उज्जैन द्वार उज्जैन, अग्निपथ। शहरवासियों को सुगमतापूर्ण महाकाल दर्शन के लिए महापौर मुकेश टटवाल की पहल पर अलग दर्शन व्यवस्था की जा रही है। उज्जैन वासियों के लिए एक अलग द्वार बनाने की योजना है जो कि जुलाई या अगस्त में प्रारंभ हो […]