शव रखकर परिजनों ने कंट्रोल रूम पर किया प्रदर्शन; खदान में डूबने से हुई थी बालक की मौत

उज्जैन, अग्निपथ। खदान में डूबने से हुई बालक की मौत के मामले में शनिवार सुबह परिजनों और आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं शव गाड़ी में लेकर एसपी कार्यालय पहुंचे और धरना प्रदर्शन करते हुए कार्रवाई की मांग की। एसडीएम ने सात दिनों में जांच करने और कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

देवासरोड पर ग्राम मानपुरा में शुक्रवार शाम जंगल से बकरियां चराकर लौट रहे 12 साल के रोहित पिता रामप्रसाद की पानी से भरी खदान मेंं डूबने से मौत हो गई थी। शनिवार को जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने अंतिम संस्कार के लिये शव परिजनों को सौंपा। परिजन शव गाड़ी में रखकर आजाद समाज पार्टी के साथ एसपी कार्यालय जा पहुंचे और धरना प्रदर्शन कर खदान संचालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग रखी। इस दौरान जमकर नारेबाजी की गई।

मामले की जानकारी लगते ही एसडीएम राकेश शर्मा परिजनों से चर्चा करने पहुंचे। आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं के साथ ज्ञापन सौंपा और खदान संचालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने की बात कहीं। एसडीएम ने सात दिनों में घटना की जांच करने और मामले में उचित कार्रवाई का आश्वसन दिया। परिजनों ने प्रदर्शन समाप्त किया और शव अंतिम संस्कार के लिये लेकर रवाना हो गये।

कार्रवाई नहीं होने पर होगा उग्र आंदोलन

आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष रवि गुजराती ने बताया कि खदान भाजपा के शिक्षा मंत्री के भाई नारायण यादव की है। पहले भी खदान में डूबने से तीन मौत हो चुकी है। प्रशासन की ओर से एसडीएम जांच के बाद कार्रवाई का आश्वसन दिया है। कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

Next Post

रेलवे यार्ड के गोदाम में शार्ट सर्किट से लगी आग

Sat May 20 , 2023
उज्जैन, अग्निपथ। सी केबिन के पास रेलवे यार्ड के गोदाम में शनिवार सुबह आग लग गई। आग से गोदाम में रखा लाखों का सामान जल गया। आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताई गई है। उज्जैन से मक्सी की ओर जाने वाले रेलवे मार्ग पर सी केबिन के आगे यार्ड […]