महापौर की पहल पर श्री महाकालेश्वर मंदिर में शहरवासियों के लिए अलग दर्शन व्यवस्था

जुलाई से शुरू होगा श्रद्धालुओं के लिए उज्जैन द्वार

उज्जैन, अग्निपथ। शहरवासियों को सुगमतापूर्ण महाकाल दर्शन के लिए महापौर मुकेश टटवाल की पहल पर अलग दर्शन व्यवस्था की जा रही है। उज्जैन वासियों के लिए एक अलग द्वार बनाने की योजना है जो कि जुलाई या अगस्त में प्रारंभ हो जायेगा। जहां से उज्जैनवासी अपना आधार कार्ड दिखाकर प्रवेश कर सकेंगे। इस संबंध में शनिवार को महापौर श्री टटवाल और महाकाल मंदिर प्रशासक संदीप सोनी के बीच विस्तृत चर्चा हो चुकी है।

हम आपको बता दें कि अप्रैल में आयोजित श्री महाकालेश्वर मंदिर समिति की बैठक में महापौर श्री टटवाल के प्रस्ताव पर इस मुद्दे पर सहमति बन गई थी। शनिवार को महाकाल मंदिर प्रशासक श्री सोनी के साथ महापौर की बैठक में इस मुद्दे पर पुन: विस्तृत चर्चा हुई। जिसमें तय किया गया कि उज्जैन के रहवासी अपना आधार कार्ड दिखाते हुए उज्जैन द्वार से अंदर प्रवेश करेंगे और बाबा महाकाल के सुगमता पुर्वक दर्शन कर सकेंगे।

कलेक्टर की ओर से भी हरी झंडी

मंदिर प्रशासक से चर्चा के साथ ही कलेक्टर से भी इस विषय पर चर्चा करते हुए शीघ्र इस व्यवस्था को लागू करने हेतु कहा गया जिसमें उज्जैन के श्रद्धालु अपना आधार कार्ड दिखाकर बाबा के दर्शन सुगमता से कर सकेंगे।

नई टनल से करवाएंगे दर्शन

महापौर को मंदिर प्रशासक ने बताया कि उज्जैन द्वार की व्यवस्था जुलाई या अगस्त माह से प्रारंभ की जाएगी, क्योंकि 31 जुलाई तक महाकाल मंदिर के द्वितीय चरण का कार्य पूर्ण हो पाएंगे। इसके निर्माण कार्य पूर्ण होने के पश्चात जहां से बाबा की सवारी निकलती है उसके पास में जो टनल बन रही है वहीं से उज्जैन के श्रद्धालुओं को दर्शन हो सकेंगे।

नहीं देना होगा अलग से शुल्क

बैठक में यह भी चर्चा की गई कि बाबा महाकाल के दर्शन करने हेतु सिर्फ शीघ्र दर्शन व्यवस्था के लिए ही शुल्क व्यवस्था की गई है। जबकि उज्जैनवासी सामान्य दर्शनार्थी बिना किसी शुल्क के बाबा के दर्शन कर सकेंगे। साथ ही दिव्यांगजन एवं वृद्धजनों के लिए व्हीलचेयर की भी व्यवस्था करते हुए पृथक द्वार से दर्शन मंदिर समिति द्वारा करवाए जा रहे हैं।

Next Post

फर्जी दस्तावेज बनाकर की 18 लाख की धोखाधड़ी

Sat May 20 , 2023
एक माह की जांच के बाद 2 पर प्रकरण दर्ज उज्जैन, अग्निपथ। फर्जी दस्तावेज तैयार कर 2 लोगों ने एक व्यक्ति से जमीन का सौदा कर 18 लाख की धोखाधड़ी कर ली। मामले में जांच के बाद पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर तलाश शुरु […]

Breaking News