फर्जी दस्तावेज बनाकर की 18 लाख की धोखाधड़ी

एक माह की जांच के बाद 2 पर प्रकरण दर्ज

उज्जैन, अग्निपथ। फर्जी दस्तावेज तैयार कर 2 लोगों ने एक व्यक्ति से जमीन का सौदा कर 18 लाख की धोखाधड़ी कर ली। मामले में जांच के बाद पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर तलाश शुरु की है।

पंवासा थाना पुलिस ने बताया कि शंकरपुर में रहने वाले सौरभ पिता राजेन्द्र शर्मा (31) मक्सीरोड पर ही खेती के लिये भूमि सर्वे क्रमांक 73/1 रकबा न बर 0.104 का सौदा संजय पिता सत्यानारायण मूंदड़ा निवासी निकास चौराहा और शैलेन्द्रसिंह पिता चांदमल शाह निवासी शिवाजी पार्क से 2017 में किया था। दोनों ने फर्जी शासकीय दस्तावेज बनाकर सौरभ से 18 लाख में भूमि का सौदा कर लिया। दोनों फर्जी दस्तावेजों के आधार पर रजिस्ट्री तक करा दी।

सौरभ ने भूमि का नामातंरण करने के लिये तहसील कार्यालय में आवेदन दिया। जहां सामने आया कि उक्त सर्वे न बर की भूमि ना तो संजय मूंदडा के नाम है ना ही शैलेन्द्र शाह के नाम। दस्तावेज भी फर्जी है। अपने साथ धोखाधड़ी होने पर सौरभ ने मामले की शिकायत पंवासा थाने पहुंचकर की। पुलिस ने जांच के बाद मामले में शनिवार को दोनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया है।

थाना प्रभारी गजेन्द्र पचौरिया के अनुसार दोनों की गिरफ्तारी के बाद मामले में शासकीय दस्तावेजों को फर्जी तरीके से तैयार करने वालों की जानकारी भी सामने आ सकती है। जिनकी गिरफ्तारी भी की जाएगी।

बाइक सवार बदमाशों ने झपटा मोबाइल

उज्जैन, अग्निपथ। बीती रात पैदल घर जा रहे मीडियाकर्मी के हाथ से बाइक सवार दो बदमाशों ने मोबाइल झपटने की वारदात को अंजाम दे दिया। महाकाल थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरु की है।

रविशंकर नगर में रहने वाले मीडिया कर्मी कमल राही रात 11 बजे हरिफाटक ब्रिज से पैदल घर की ओर जा रहे थे। इस दौरान उनके हाथ में मोबाइल था। घर से कुछ दूरी पर ही पीछे से बाइक पर सवार होकर आए 2 बदमाशों ने मोबाइल झपटता और भाग निकले। कमल राही ने बदमाशों का पीछा करने का प्रयास किया लेकिन पैदल होने और रास्ता सूनसान होने पर बदमाश भागने में सफल हो गये।

शहर में आए दिन इस तरह की वारदात हो रही है। पुलिस अधिकांश मामलों में शिकायती आवेदन लेकर जांच का आश्वासन देती है, लेकिन बदमाशों का सुराग नहीं मिल पाता है।

Next Post

शव रखकर परिजनों ने कंट्रोल रूम पर किया प्रदर्शन; खदान में डूबने से हुई थी बालक की मौत

Sat May 20 , 2023
उज्जैन, अग्निपथ। खदान में डूबने से हुई बालक की मौत के मामले में शनिवार सुबह परिजनों और आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं शव गाड़ी में लेकर एसपी कार्यालय पहुंचे और धरना प्रदर्शन करते हुए कार्रवाई की मांग की। एसडीएम ने सात दिनों में जांच करने और कार्रवाई का आश्वासन दिया […]