उज्जैन, अग्निपथ। सी केबिन के पास रेलवे यार्ड के गोदाम में शनिवार सुबह आग लग गई। आग से गोदाम में रखा लाखों का सामान जल गया। आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताई गई है।
उज्जैन से मक्सी की ओर जाने वाले रेलवे मार्ग पर सी केबिन के आगे यार्ड में रेलवे का गोदाम बना हुआ है। सुबह गोदाम से पटाखे फूटने जैसी आवाज आने पर आसपास के लोगों ने देखा, गोदाम में आग लगी थी। समीप ही रेलवे का प्रशिक्षु विश्राम गृह बना हुआ है। जहां रेलवे के कुछ कर्मचारी मौजूद थे, लोगों ने उन्हें सूचना दी। गोदाम में आग लगने की सूचना पर फायर बिग्रेड की तीन फायटर मौके पर पहुंच गई। आग पर काबू पाने के प्रयास शुरु किये गये।
इस बीच रेलवे अधिकारी, गोदाम इंचार्ज और आरपीएफ टीआई आ गये थे। एक घंटे में आग पर काबू पाया गया। गोदाम इंचार्ज एच.के. राजपूत ने बताया कि गोदाम में पटरियों को जोडऩे वाले क्लीप और रबर की प्लेट रखी हुई थी। आग लगने से जल चुकी है। आग लगने से रबर की प्लेट तेजी से जल रही थी, जिसके चलते लपटे उठी थी।
गोदाम में कोई नहीं था जिसके चलते जनहानि नहीं हुई है। आगजनी का कारण शार्ट सर्किट सामने आ रहा है। जिसकी जांच अधिकारियों द्वारा की जाएगी। आग से कितना नुकसान हुआ है इसका पता जांच पूरी होने पर ही चलेगा।
पैसे नहीं देने पर विक्षिप्त ने किया वृद्ध पर हमला
उज्जैन, अग्निपथ। धार्मिक यात्रा पर आए वृद्ध पर एक विक्षिप्त से डंडे से हमला कर दिया। वृद्ध गंभीर घायल हुआ है। लोगों ने उन्हे उपचार के लिये जिला अस्पताल पहुंचाया।
विदिशा से धार्मिक यात्रा पर चंद्रशेखर पिता वैद्यनाथ (60) शनिवार सुबह उज्जैन पहुंचे थे। मालीपुरा से महाकाल मंदिर की ओर जाते समय उज्जैन परस्पर जिला सहकारी बैंक के सामने वृद्ध से एक विक्षिप्त ने पैसे मांगे। चंद्रशेखर ने पैसे देने से मना किया। विक्षिप्त के हाथ में डंडा था, जिससे हमला कर दिया। सिर पर 2 से 3 वार करने पर चंद्रशेखर घायल हो गया।
लोगों ने विक्षिप्त को हमला करता देखा तो बीच-बचाव के लिये पहुंचे और घायल चंद्रशेखर को उपचार के लिये जिला अस्पताल पहुंचाया। मामले की सूचना मिलने पर देवासगेट पुलिस अस्पताल पहुंची और घायल के बयान दर्ज कर परिजनों को जानकारी दी।